CWC 2023 खेल डेस्क : विश्वकप का 12 वां मैच आज शनिवार को भारत और पाकिस्तान के बीच खेला जा रहा है। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी क्रिकेट स्टेडियम में खेला जायेगा। मैच अपने निर्धारित समय दोपहर दो बजे से शुरू होगी। भारत ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया।
बल्लेबाजी करने उतरी पाकिस्तान की टीम निर्धारित 50 ओवर में सिर्फ 42,5 ओवर खेल सकी और पाकिस्तान 191 रन पर ऑल आउट हो गई। अब भारत जीत के लिए 192 रन का टारगेट मिला है। बता दें आज पाकिस्तान के खिलाफ शुभमन गिल की भारतीय प्लेइंग इलेवन में वापसी हुई है।
भारत की घातक गेंदबाजी
बता दें भारतीय टीम ने आज घातक गेंदबाजी की जिसके चलते पाकिस्तान 42.5 ओवर में ही आल आउट हो गई. वही हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज ने 2-2 विकेट अपने नाम किया।
देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, रविंद्र जडेजा, शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव, जसप्रित बुमरा, मोहम्मद सिराज।
अब्दुल्ला शफीक, इमाम-उल-हक, बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद रिजवान (विकेटकीपर), सऊद शकील, इफ्तिखार अहमद, शादाब खान, मोहम्मद नवाज, हसन अली, शाहीन अफरीदी, हारिस राउफ। टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करेगा भारत है।