नई दिल्ली : पाकिस्तान अपने हरकतों से बाज नहीं आता रहा है, पाकिस्तान रेंजरों ने फिर से सीजफायर का उल्लंघन किया है। मामला जम्मू कश्मीर के रामगढ़ सेक्टर में अंतरराष्ट्रीय सीमा की है। इस गोलीबारी में बीएसएफ का एक जवान शहीद हो गया है।
घटना 8-9 नवंबर की मध्यरात्रि की बताई जा रहे है। भारतीय सीमा सुरक्षा बल के जवानों ने भी मुंहतोड़ जवाब दिया है। बीएसपी ने एक बयान में कहा, “8/9 नवंबर 2023 की रात के दौरान पाकिस्तान रेंजर्स ने रामगढ़ इलाके में अकारण गोलीबारी की। बीएसएफ जवानों ने माकूल जवाब दिया।”
बता दें, बीएसएफ जवान को गोली लगने के तुरंत बाद इलाज के लिए जम्मू के जीएमसी अस्पताल ले जाया गया, जहाँ इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।