Arvind Kejriwal: दिल्ली में नए मुख्यमंत्री को लेकर केजरीवाल के घर पर PAC की बैठक शुरु, ये नेता प्रबल दावेदार, कल होगा ऐलान
- Pradeep Sharma
- 16 Sep, 2024
Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दो दिन के भीतर अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। जिसके बाद नए सीएम के चुनाव के
नई दिल्ली। Arvind Kejriwal: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने रविवार को दो दिन के भीतर अपने पद से इस्तीफा देने का ऐलान किया है। जिसके बाद नए सीएम के चुनाव के लिए अब आम आदमी पार्टी (AAP) की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की बैठक सोमवार को केजरीवाल के निवास पर शुरु हुई। बैठक में अंतरिम मुख्यमंत्री के नाम पर फैसला लिया जाएगा।
Arvind Kejriwal: मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के सिविल लाइंस स्थित आवास पर हो रही आम आदमी पार्टी (AAP) की राजनीतिक मामलों की समिति (PAC) की बैठक में अरविंद केजरीवाल के साथ-साथ पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान, मनीष सिसोदिया, संजय सिंह, संदीप पाठक, गोपाल राय, आतिशी, एनडी गुप्ता, दुर्गेश पाठक, पंकज गुप्ता, राघव चड्ढा, इमरान हुसैन और राखी बिडलान शामिल होंगे।
(PAC) की बैठक में जो नाम फाइनल होगा, उसे मंगलवार (17 सितंबर 2024) को होने वाली AAP के विधायक दल की बैठक में रखा जाएगा। इसके बाद अंतिम नाम की घोषणा की जाएगी। मंगलवार को होने वाली विधायक दल की बैठक में PAC द्वारा चुने गए नाम को औपचारिक रूप से मंजूरी दी जाएगी। इसके बाद, पार्टी के नए नेता की घोषणा की जाएगी।
Arvind Kejriwal:सीएम की दौड़ में ये नाम शामिल
AAP के सूत्रों के मुताबिक, दिल्ली के तीन प्रमुख मंत्री—आतिशी, गोपाल राय और कैलाश गहलोत—अंतरिम मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदार माने जा रहे हैं। आतिशी शिक्षा, वित्त और कानून समेत कई अहम मंत्रालयों की जिम्मेदारी संभाल रही हैं, वहीं गोपाल राय पर्यावरण मंत्री हैं और पार्टी के वरिष्ठ नेता हैं। दूसरी ओर, कैलाश गहलोत परिवहन और गृह विभागों के साथ-साथ अन्य जिम्मेदारियों को भी संभाल रहे हैं।