नवसृजन ईको क्लब सैजेस माकडी के द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर ओजोन दिवस मनाया गया
- Sanjay Sahu
- 17 Sep, 2024
नवसृजन ईको क्लब सैजेस माकडी के द्वारा मानव श्रृंखला बनाकर ओजोन दिवस मनाया गया
रोशन सेन /माकड़ी - नवसृजन इको क्लब सैजेस माकड़ी की ओर से 16 सितंबर ओजोन डे के उपलक्ष्य में विशाल रैली का आयोजन किया गया एवं ओजोन डे के मानव श्रृंखला का आयोजन करने हेतु नम्रता तिर्की, खुशबू रानी साहू, शिल्पा टोप्पो के द्वारा तैयार किया गया स्लोगन प्रतियोगिता ,निबंध प्रतियोगिता ,चित्रकला प्रतियोगिता एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं कार्यशाला भी रखा गया.
इस उपलक्ष्य में इको क्लब प्रभारी रूपेंद्र कुमार भारद्वाज के द्वारा जलवायु परिवर्तन को रोकने के उपाय मॉन्ट्रियल प्रोटोकॉल के थीम पर ओजोन के क्षरण के बारे में स्लाईड प्रेजेंटेशन के माध्यम से विस्तार पूर्वक बच्चों को बताया गया साथ ही चंद्रकांत जैन व्याख्याता के द्वारा सभा को उद्धबोधन किया गया साथ ही समस्त शैक्षिक स्टाफ को एक पेड मां के नाम थीम पर ईको क्लब प्रभारी रूपेंद्र भारद्वाज व्याख्याता के द्वारा पौधा वितरण किया गया।इस उल्लेखनीय योगदान में सी आर नायक, लोकेंद्र सेन खांडेकर, कमलेश साहू, आर के कौशिक ,जुबेर खान,अमित नेताम,कंचन टोप्पो, चंद्रिका नाग ,प्रमिला जैन रहे है इसी के साथ प्राचार्य इंदुमती सिंहा के द्वारा उद्धबोधन दिया गया और सभा का समापन भी किया गया।