OTT Adda: ‘थलाइवेटियां पालयम’ ट्रेलर देखेंगे तो चकरा जाएगा सिर, तमिल में देखने को मिलेगा ‘पंचायत’ का नया रूप
- Sanjay Sahu
- 14 Sep, 2024
OTT Adda: ‘थलाइवेटियां पालयम’ ट्रेलर देखेंगे तो चकरा जाएगा सिर, तमिल में देखने को मिलेगा ‘पंचायत’ का नया रूप
OTT Adda: टीवीएफ की वेब सीरीज ‘पंचायत’ के तीसरे बेहतरीन सीजन के बाद दर्शक अब चौथे सीजन का इंतजार कर रहे हैं। इसी बीच, प्राइम वीडियो ने इस सीरीज का तमिल रीमेक का ट्रेलर रिलीज किया है। इस नए वेब सीरीज का नाम ‘थलाइवेटियां पालयम’ (Thalaivettiyaan Paalayam) रखा गया है, लेकिन इसकी कहानी 'पंचायत' के समान ही है। सचिव जी की वही कहानी, गांव की वही हलचल, और कुर्सी को लेकर विवाद इस तमिल वेब सीरीज में भी देखने को मिलेगा। यह सीरीज 20 सितंबर से Prime Video पर स्ट्रीम होगी।
OTT Adda: ‘पंचायत’ के तीन सीजन ने दुनियाभर में दर्शकों को प्रभावित किया है। अब इस तमिल रीमेक में फुलेरा गांव की जगह तमिलनाडु के एक गांव की कहानी दिखायी जाएगी। इस वेब सीरीज में जितेंद्र कुमार के सचिव जी का किरदार निभाने वाले अभिषेक कुमार नजर आएंगे।
OTT Adda: थलाइवेटियां पालयम’ के मेकर्स ने शुक्रवार को इसका ट्रेलर जारी किया है, जिसका निर्देशन नागा ने किया है। ट्रेलर में अभिषेक कुमार को सचिव के रूप में एक गांव में पहुंचते और वहां की चुनौतियों का सामना करते हुए दिखाया गया है। जिन्होंने ‘पंचायत’ देखी है, उन्हें इस कहानी की समानता समझ में आ जाएगी।**
OTT Adda: ट्रेलर की शुरुआत सिद्धार्थ नाम के एक लड़के से होती है, जिसका किरदार अभिषेक कुमार ने निभाया है। वह बड़े शहर को छोड़कर गांव में नई जिंदगी की शुरुआत करता है और गांव की जिंदगी से अंजान होता है। सीरीज में अभिषेक कुमार के अलावा चेतन कदंबी, देवदर्शिनी, नियाथी, आनंद सामी और पॉल राज महत्वपूर्ण किरदारों में नजर आएंगे।
OTT Adda: जैसे ही ट्रेलर रिलीज हुआ, दर्शकों की प्रतिक्रियाएं आने लगीं। कुछ ने इसे हूबहू ‘पंचायत’ का रीमेक बताया, जबकि कुछ का मानना है कि इस तमिल वर्जन को ओरिजनल को टक्कर देना मुश्किल होगा। फैंस ‘पंचायत’ के बाद अब ‘थलाइवेटियां पालयम’ को देखने के लिए काफी उत्साहित हैं।**