टेक डेस्क : चाइनीज स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी ONE PLUS इंडिया में अपना पहला फोल्डेबल फ़ोन लांच करने वाला है. कंपनी इस फोल्डेबल स्मार्ट फ़ोन को 19 अक्टूबर को लांच करने जा रहा है. आप ये दमदार स्मार्टफ़ोन वनप्लस की आधिकारिक वेबसाइट या स्टोर से खरीद सकेंगे. जानें कीमत….
वनप्लस फोल्डेबल की कीमत 1,39,999 रुपए हो सकती है. इसकी सेल 27 अक्टूबर से शुरू होगी. वनप्लस के इस फोन के लॉन्च होने के बाद फोल्डेबल स्मार्टफोन के मार्किट में कंपटीशन और बढ़ेगा.
ये होंगी स्पेसिफिकेशन
वनप्लस फोल्डेबल के स्पेसिफिकेशन की ओर देखें तो इसमें 7.8 इंच की 2K इनर एमोलेड डिस्प्ले और 6.31 इंच की आउटर अमोलेड डिस्प्ले 120hz के रिफ्रेश रेट के के साथ दी गई.
स्मार्टफोन एंड्राइड 13 और स्नैपड्रैगन 8 Gen 2 प्रोसेसर पर चलेगा. इसमें आपको LPDDR5x रैम और UFS 4.0 स्टोरेज मिलेगा. वहीँ इस फोन में 4800 MAH बैटरी और 67 वॉट के फास्ट चार्जिंग मिल सकती है.
कैमरे की बात करे तो इस फ़ोन में 5 कैमरा मिलेंगे. इसमें 48 मेगापिक्सल का वाइड कैमरा, 48 मेगापिक्सल का अल्ट्रावाइड कैमरा और 64 मेगापिक्सल का पेरिस्कोप लेंस मिल सकता है. वहीँ फ्रंट कैमरा 32 मेगापिक्सल का और इनर डिस्प्ले में 20 एमपी का कैमरा मिल सकता है. इस फ़ोन में 16GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आएगा.