रासेयो इकाई सजेस माकड़ी द्वारा लगाया गया एक दिवसीय स्वच्छता मेगा ड्राइव*
रोशन सेन /माकड़ी - राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई शासकीय स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट हिंदी माध्यम विद्यालय माकड़ी द्वारा प्राचार्या इंदुमती सिन्हा एवं चंद्रकांत जैन के मार्गदर्शन एवं उपस्तिथि में सरपंच हेमलाल वट्टी के अध्यक्षता सहयोग से दिनांक 22/09/2024 को दुर्गा मंच माकड़ी के पास एक दिवसीय स्वच्छता शिविर(मेगा ड्राइव) का आयोजन किया गया।
सबसे पहले सभी स्वयंसेवकों द्वारा आसपास की पूरी साफ सफाई किया गया एवम् लगभग 1.5 क्विंटल(2 ट्राली) पाउच पन्नी एवं पॉलिथिन इक्कठा किया गया। तत्पश्चात स्वच्छता शिविर का आयोजन हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय सेवा योजना के जिला संगठक शशिभूषण कन्नौजे उपस्थित रहे। कार्यक्रम की शुरुआत हमारे प्रेरणा श्रोत स्वामी विवेकानंद जी के छायाचित्र में तिलक चंदन, पुष्पगुच्छ के साथ दीप प्रज्वलित करते हुए लक्ष्य गीत और राजकीय गीत के साथ किया गया।
जिला संगठक शशिभूषण कन्नौजे ने बताया की स्वच्छता ही सेवा एक राष्ट्रीय स्तर का अभियान है जो की 17 सितंबर से 02 अक्टूबर तक निरंतर अलग अलग गतिविधियों के साथ जारी रहेगा किन्तु हमें इस सिर्फ 2 अक्टूबर तक ही नहीं बल्कि पूरे साल हमारे आसपास, गांव शहर को स्वच्छ रखने, स्वच्छता का संदेश जन जन तक पहुंचाने की जरूरत है तब जाके हमारा यह वाक्य "स्वच्छता ही सेवा है" पूर्ण रूप से सिद्ध होगा। इस अवसर पर राष्ट्रीय सेवा योजना के राज्य स्तरीय पुरस्कार से सम्मानित स्वयंसेवक मुकेश, अजीत, देवेंद्र सेठिया एवम् मीडिया प्रभारी सूर्यप्रकाश साहू भी उपस्थित रहे तथा स्वयंसेवकों को स्वच्छता से संबंधित महत्वपूर्ण बातें बताई।
साथ ही साथ इस अवसर पर सरपंच हेमलाल वट्टी, भाजपा मंडल अध्यक्ष दीपेंद्र नाग, शिक्षा समिति अध्यक्ष चंदन साहू, भूतपूर्व सरपंच ललित पोयाम , भाजपा मंडल महामंत्री संजू ग्वाल , पूर्व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष बिरस प्रसाद साहू , अरूण ग्वाल ,मगेदा प्राचार्य रमेश प्रधान एवं आसपास के विद्यालयों के शिक्षक गण, जनप्रतिनिधिगण तथा बढ़ी संख्या में ग्रामीण जन भी इस स्वच्छता मेगा ड्राइव शिविर में उपस्थित रहे, और अपने उद्बोधन से स्वयंसेवकों को स्वच्छता के प्रति प्रेरित करने का प्रयास किया। कार्यक्रम अधिकारी चंद्रकांत जैन के द्वारा सभी उपस्थित अतिथियों का आभार प्रदर्शन किया गया और "एक पेड़ मां के नाम" योजना के अंतर्गत पौधे लगाकर कार्यक्रम का समापन किया गया।