प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के 50 युवाओं ने किया ब्लड डोनेट
- Sanjay Sahu
- 19 Sep, 2024
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव के अवसर पर भारतीय जनता युवा मोर्चा के 50 युवाओं ने किया ब्लड डोनेट
रजनीश सिंह /मुंगेली/ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मोत्सव सेवा पखवाड़ा के तहत जिला भारतीय जनता युवामोर्चा द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में 50 युवाओं ने ब्लड डोनेट किया।
सरदार वल्लभ भाई पटेल सभा भवन में भारतीय जनता युवामोर्चा द्वारा रक्तदान शिविर आयोजित किया गया जिसमें 50 युवाओं ने अर्पित ब्लड बैंक के सहयोग से रक्तदान किया। इस अवसर पर युवामोर्चा जिलाध्यक्ष तरुण खाण्डेकर, महामंत्री अमितेश आर्य,माधव तिवारी व युवामोर्चा कार्यकर्ताओं ने युवाओं को प्रेरित कर ब्लड डोनेट कराया।
कार्यक्रम में अतिथि के रूप में विधायक पुन्नूलाल मोहले,जिला भाजपा अध्यक्ष शैलेश पाठक,गिरीश शुक्ला,सुनील पाठक, शिवकुमार बंजारा,मिट्ठूलाल यादव,कोटू दादवानी उपस्थित रहे। रक्तदान शिविर के आयोजन में युवामोर्चा जिलाध्यक्ष तरुण खाण्डेकर व महामंत्री अमितेश आर्य,माधव तिवारी के साथ ही अनुराग सिंह, श्रीहरि सिंह परिहार,प्रवीण सोनी,रामशरण यादव,संदीप साहू,रविन्द्र केशरवानी, यश गुप्ता,सौरभ बाजपेयी, वैभव ताम्रकार,लवजीत सलुजा, रवि साहू आदि कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।