रक्षाबंधन के मौके पर भाजपा नेत्री सरोज पांडेय ने पूर्व मुख्यमंत्री बघेल को भेजी राखी, भूपेश बघेल ने जताया आभार
- Ved Bhoi
- 19 Aug, 2024
राखी मिलने के बाद भूपेश बघेल ने अपनी खुशी और आभार व्यक्त करते हुए इस भावनात्मक पल को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर साझा किया।
रायपुर। रक्षाबंधन के पावन अवसर पर भाजपा नेत्री सरोज पांडेय ने अपनी परंपरा को निभाते हुए इस साल भी पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल को राखी भेजी। हर साल की तरह इस बार भी सरोज पांडेय ने राखी के माध्यम से भाई-बहन के स्नेह को और भी मजबूत किया।
राखी मिलने के बाद भूपेश बघेल ने अपनी खुशी और आभार व्यक्त करते हुए इस भावनात्मक पल को अपने सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर साझा किया। उन्होंने अपनी पोस्ट में लिखा, “हर वर्ष की तरह, मेरी बहन सरोज पांडेय ने रक्षाबंधन पर राखी के साथ अपना स्नेह भेजा है। बहन सरोज का आभार। उन्हें जीवन की हर खुशी मिलती रहे।”
देखें पूर्व मुख्यमंत्री बघेल का ट्वीट -