सावन के आखरी सोमवार को ग्राम पंचायत नवागाँव से कांवरिया जल लेकर सोमनाथ धाम के लिए रवाना हुए
- sanjay sahu
- 19 Aug, 2024
सावन के आखरी सोमवार को ग्राम पंचायत नवागाँव से कांवरिया जल लेकर सोमनाथ धाम के लिए रवाना हुए
अजय नेताम/तिल्दा नेवरा सिमगा ब्लाँक के ग्राम पंचायत नवागाँव मे स्थित तालाब के पास प्राचीन भगवान शिव मंदिर के पास से कावरिया जल लेकर विधि व्रत पुजा अर्चना कर कांवरिया ने बाजे गाजे व डीजे की धुन में नाचते गाते भोले भड़री महादेव के जयकारा लगाते हुए गांव के मुख्य मुख्य मार्गो से होते हुये । भव्य रूप से शोभा यात्रा निकाली गई । कांवरियों का जत्था चितावर धाम होते हुए सिमगा से सोमनाथ धाम के लिए पैदल यात्रा रवाना होते हुये । ग्राम नवागांव के भक्त गण व ग्रमीणों का जत्था निकली।
कांवड़ यात्रा में उमड़े जन सैलाब ने पूरी श्रद्धा और भक्ति भाव से भगवान भोलेनाथ बाबा का जयकारा लगाते हुए निकले सावन सोमवार के आखरी दिन व रक्षा बंधन होने के कारण भी भक्त गणों का उत्साह रहा.
श्रद्धालुओं की शिव शंभु के जयकारा से पुरा गाँव भक्ति मय हो गया सभी दर्शनार्थियों का एक ही नारा था बोल बम का नारा है बाबा एक सहारा है । बाबा की नगरी दूर है। लेकिन जाना जरूर है। की जयकारा लगाते हुए सोमनाथ धाम मंदिर के लिए कांवरियों भक्तों की टोली निकल गयी और भक्तो ने अपने अपने परिवार व ग्राम की खुशहाली, सुख समृद्धि की भगवान भोले नाथ से कामना किया । लोगों ने जगह-जगह कावड़ यात्रा का भव्य स्वागत किया गया।
जिसमें सैकड़ों की संख्या में कांवड़ियों ने सोमनाथ मे महादेव में जल अभिषेक किया।