केंद्रीय मंत्री की शिकायत पर पूर्व मुख्यमंत्री बोले, 'मैं भी तो उसी फ्लाइट में था...'

दिग्विजय सिंह ने शिवराज की टूटी सीट पर कसा तंज, कहा- 'मैं भी उसी फ्लाइट में था....
कांग्रेस के राज्यसभा सांसद दिग्विजय सिंह ने केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान को एयर इंडिया की फ्लाइट में टूटी सीट मिलने पर चुटकी ली। पिछले शुक्रवार को भोपाल से नई दिल्ली जाने वाली फ्लाइट में शिवराज को टूटी हुई सीट दी गई थी, जिस पर उन्होंने एयर इंडिया प्रबंधन की खिंचाई की थी।
इस घटना पर दिग्विजय सिंह ने कहा, "संयोग से मैं भी उसी फ्लाइट में था, लेकिन मुझे तो बढ़िया सीट मिली थी।" सोमवार को इंदौर दौरे के दौरान हंसते हुए दिग्विजय ने शिवराज का मजाक उड़ाया, लेकिन साथ ही उनका समर्थन भी किया। उन्होंने कहा, "प्रोटोकॉल के हिसाब से केंद्रीय मंत्रियों को फ्लाइट की पहली पंक्ति में सीट मिलनी चाहिए।
एयर इंडिया को शिवराज को बेहतर सीट देनी चाहिए थी। यह उनकी गलती है।" हालांकि, टूटी सीट पर उन्होंने हल्के अंदाज में कहा, "ऐसा कभी-कभी हो जाता है। डेढ़ घंटे की फ्लाइट में शिकायत करने से क्या फायदा? बैठ गए तो कौन सा पहाड़ टूट गया!"
दिग्विजय के इस बयान में शिवराज को लेकर तंज और सहानुभूति दोनों झलक रही थी। जहां उन्होंने एयर इंडिया की चूक को गलत ठहराया, वहीं इसे ज्यादा तूल न देने की सलाह भी दे डाली।