इधर हुई जेल से रिहाई, उधर विधायक के खिलाफ एक और मामला दर्ज

बलौदा बाजार हिंसा मामला: जेल से रिहाई के बाद कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव पर एक और FIR दर्ज
रायपुर: छत्तीसगढ़ के कांग्रेस विधायक देवेंद्र यादव पर बलौदा बाजार हिंसा मामले में जेल से रिहा होने के बाद एक नया मुकदमा दर्ज किया गया है। यह मामला रायपुर जेल परिसर के बाहर सड़क पर सभा आयोजित करने से जुड़ा है, जिसमें देवेंद्र यादव सहित 13 लोगों को आरोपी बनाया गया है।
जानकारी के मुताबिक, 21 फरवरी को रायपुर जेल परिसर के बाहर सड़क पर सभा करने के कारण यह कार्रवाई हुई। इस सभा से सड़क जाम होने और आम लोगों को हुई परेशानी की शिकायत के आधार पर रायपुर के गंज थाने में FIR दर्ज की गई। पुलिस ने इसे नियमों का उल्लंघन मानते हुए कार्रवाई शुरू की है।
इन लोगों को बनाया गया आरोपी
इस मामले में देवेंद्र यादव के साथ-साथ सुबोध हरितवाल, शांतनु झा, आकाश शर्मा, शोएब ढेबर, अतीक मेमन, फराज, फरदीन खोखर, अनवर हुसैन, शेख वसीम, नीता लोधी, बाबी पांडे और शिबली मेराज खान को आरोपी बनाया गया है। इन सभी पर सड़क पर अवैध रूप से सभा करने और जनता को असुविधा पहुंचाने का आरोप लगाया गया है।
मामला क्या है?
दरअसल, बलौदा बाजार हिंसा मामले में देवेंद्र यादव हाल ही में जेल से रिहा हुए थे। रिहाई के बाद उनके समर्थकों ने जेल के बाहर सड़क पर सभा का आयोजन किया था, जिसे प्रशासन ने नियमों के खिलाफ माना। सड़क जाम होने से लोगों को हुई परेशानी के बाद स्थानीय लोगों की शिकायत पर यह नई FIR दर्ज की गई।
इस घटना ने एक बार फिर कांग्रेस विधायक को विवादों में ला दिया है। अब इस मामले में आगे की कानूनी कार्रवाई पर सबकी नजरें टिकी हैं।