On his birth anniversary, Prime Minister Modi remembered former President Dr. APJ Abdul Kalam, said. His incomparable contribution will always be remembered with reverence.
On his birth anniversary, Prime Minister Modi remembered former President Dr. APJ Abdul Kalam, said. His incomparable contribution will always be remembered with reverence.

जयंती पर प्रधानमंत्री मोदी ने पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम को किया स्मरण, कहा. अतुलनीय योगदान को सदैव श्रद्धापूर्वक याद किया जाएगा

 

 

नई दिल्ली : भारत के पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम की जयंती पर उन्हें नमन करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने याद किया। उन्होंने मिसाइल मैन के जन्मदिन पर उन्हें स्मरण करते हुए सोशल साइट X पर लिखा, अपने विनम्र व्यवहार और विशिष्ट वैज्ञानिक प्रतिभा को लेकर जन-जन के चहेते रहे पूर्व राष्ट्रपति डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम जी को उनकी जयंती पर कोटि-कोटि नमन। राष्ट्र निर्माण में उनके अतुलनीय योगदान को सदैव श्रद्धापूर्वक स्मरण किया जाएगा।

 

 

 

बता दें पूर्व राष्ट्रपति और भारत रत्न डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम मिसाइल मैन और जनता के राष्ट्रपति के नाम से भी जाने जाते थे. कलाम आजाद भारत के 11 वे निर्वाचित राष्ट्रपति थे. वे वैज्ञानिक और इंजीनियर के रूप में विख्यात थे। उन्होंने ने लगभग 59 किताबे भी लिखी है, जिनमें से ये रहे उनके कुछ चर्चित किताबों के नाम जैसे – अग्नि की उड़ान, इंडिया 2020 :ए विजन फॉर द न्यू मिलेनियम, मिशन ऑफ इंडिया : ए विजन ऑफ इंडिया न्यूज़, द साइंटिफिक इंडियन : ए टवेंट्री फर्स्ट सेंचुरी गाइड टू द वर्ल्ड अराउंड अस जैसी कई किताबे शामिल है. डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम 2002 में भारत के 11 वें राष्ट्रपति के रूप में चुने गए। अब्दुल कलाम का जन्म 15 अक्टूबर 1931 को रामेश्वरम के तमिलनाडु में हुआ था और 27 जुलाई 2015 को शिलांग में उनका निधन हो गया।