Breaking News

Olympic गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा के भाले के लिए लगी 10 करोड़ रुपए की बोली, इसके अलावा इन चीजों की हो रही है नीलामी

इंडिया | ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) का भाला उन चीजों में शामिल हैं, जिनकी प्रधानमंत्री को मिले उपहारों और स्मृति चिन्हों की ई-नीलामी (auction) में सबसे ज्यादा बोली लगाई गई है. नीरज चोपड़ा के भाला की बेस प्राइज 1 करोड़ रुपए रखी गई थी, इसकी बोली रिपोर्ट लिखे जाने तक 10 करोड़ रुपए से ज्यादा की लगाई जा चुकी है. सुमित अंतिल के भाला का भी बेस प्राइज 1 करोड़ रुपए रखा गया था, जिसकी अब तक बोली 3 करोड़ रुपए तक लगाई जा चुकी है. पीवी सिंधु का रैकेट 2 करोड़ से ज्यादा बोली के साथ इस लाइव ऑक्शन में फिलहाल तीसरे नंबर पर है. इसकी बेस प्राइज 80 लाख रुपए रखी गई थी. ओलिंपिक कांस्य पदक विजेता लवलीना बोरगोहेन के बॉक्सिंग ग्लब्स का बेस प्राइज 80 लाख रुपये रखा गया था. अब तक इसकी 1 करोड़ 92 लाख से ज्यादा की बोली लगाई गई.

ऑफिशियल नीलामी (auction) वेबसाइट के मुताबिक ब्लॉक पर 1300 आइटम्स हैं, जिसमें पैरालंपिक निशानेबाज अवनि लखेरा की टीशर्ट (बेस प्राइज 15 लाख रुपए), टोक्यो ओलिंपिक खिलाड़ियों के सिग्नेचर वाली एक स्टोल (बेस प्राइज 90 लाख रुपए), फेंसर भवानी देवी की कृपाण शामिल हैं. इसके अलावा महिला और पुरुष ओलिंपिक टीमों की हॉकी स्टिक और एक ऑटोग्राफ वाला रैकेट है, जिसे पीवी सिंधु ने ब्रॉन्ज मेडल जीतने के समय इस्तेमाल किया था.