बाप रे !! ऐसा वीडियो नहीं देखा होगा, महिला पंहुची संगम स्नान करने, वीडियो कॉल किया, और फिर.....

प्रयागराज महाकुम्भ में राजनेताओं से लेकर फ़िल्मी सितारों और खेल से जुडी हस्तियों से लेकर विदेशियों ने डुबकी लगाकर खुद को धन्य समझा। इस बीच कई बार लोग धैर्य भी छोड़ बैठे और संगम में स्नान करने को लेकर दौड़ पड़े जिससे कुछ हादसे भी हुए.
शाषन प्रशाषन ने अपनी ओर से श्रद्धालुओं को हर तरह से सहायता करने की कोशिश की जिससे उनकी तीर्थ यात्रा सफल हो और वो अच्छी यादें लेकर घर जाएँ। लेकिन जैसा कही भी होता है, कई नमूने किस्म के लोग तो होते ही हैं और खबरों में छा जाते हैं.
कई रील बनाने वाले लोग भी वायरल हुए और अब ये महिला का वीडियो वायरल है जिसने अपने किसी जाननेवाले को वीडियो कॉल किया और फिर अपना मोबाइल ही संगम में डुबाती रही.
शायद उसने सोचा होगा की उसका कोई आना जो संगम नहीं पहुंच पाया, वो इसी प्रकार से डुबकी और स्नान का पुण्य अर्जित कर ले. महिला कौन है और उसने किसको वीडियो कॉल करके ये डुबकी लगवाई या इस महिला का मोबाइल किस हालत में है, ये अभी पता नहीं चल पाया है.