भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने एनएमडीसी लि. बी.आई.ओएम्. बचेली कॉम्प्लेक्स को सौपा ज्ञापन
- Sanjay Sahu
- 03 Oct, 2024
भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने एनएमडीसी लि. बी.आई.ओएम्. बचेली कॉम्प्लेक्स को सौपा ज्ञापन
फकरे आलम/बचेली: भारतीय मजदूर संघ के पदाधिकारियों ने अधिशासी निदेशक एन.एम.डी.सी. लि. बी.आई.ओ.एम्. बचेली कॉम्प्लेक्स को सौपा ज्ञापन
बोनस और एरियर्स की भुगतान राशि से श्रमिकों के लिखित अनुमति / सहमति (विकल्प) के बिना कोई भी राशि कटौती नहीं करने बाबत।
परियोजना में कार्यरत कर्मचारियों का एक नया संगठन खदान मजदूर संघ, मिलाई शाखा-बधेली, संबद्ध- भारतीय मजदूर संघ (पंजीयन क्र. 5410) का गठन हो चुका है। जिसका सम्पूर्ण दस्तावेज भी आपको सौंपा जा चुका है। हमारा संगठन राष्ट्र हित, उद्योग हित और मजदूर हित की भावना से कार्य करने को संकल्पित है।
इस वर्ष बघेली परियोजना में कार्यरत समस्त कर्मचारियों को बोनस राशि का भुगतान और वेतन वृद्धि के अन्तर राशि (एरियस) का भुगतान किया जाना है, प्रायः कुछ वर्षों से देखा जा रहा है कि बोनस राशि का भुगतान होने पर प्रबंधन द्वारा मजदूर संघ / महासंघ के नाम पर श्रमिको के लिखित अनुमति / सहमति बिना ही कुछ राशि काट लिया जाता है। पूर्व में श्रमिको से लिखित अनुमति/सहमति विकल्प द्वारा यह राशि काटा जाता था।
खदान मजदूर संघ शाखा, बचेली यह मांग करता है कि परियोजना में कार्यरत किसी भी श्रमिक के लिखित अनुमति/सहमति के बिना किसी भी मजदूर संघ अथवा महासंघ के नाम पर कोई भी राशि कटौती प्रबंधन द्वारा नहीं किया जाएगा, जो भी श्रमिक साथी स्वेच्छा से किसी भी मजदूर संघ अथवा महासंघ के लिए अनुदान राशि कटवाना चाहते है उनसे कृप्या लिखित में अनुमति/सहमति (विकल्य) कटौती के पूर्व प्रबंधन द्वारा मांग किया जाए।
अतः आपसे निवेदन है कि श्रमिकों के लिखित अनुमति/सहमति (विकल्प) नहीं होने की दशा में बोनस और एरियस की भुगतान राशि से कोई भी मजदूर संघ बंधता महासंघ के लिए आपके द्वारा कोई भी राशि कटौती नहीं किया जाए। यदि एसा हुआ तो इसका पुर्ण जवाबदारी प्रबंधन का होगा।