Breaking News
Now school children will read "Bharat" instead of India, NCERT recommends
Now school children will read "Bharat" instead of India, NCERT recommends

अब इंडिया की जगह “भारत” पढ़ेंगे स्कूली बच्चे, NCERT की सिफारिश

नई दिल्ली : NCERT की किताबों में जल्द ही इंडिया की जगह ‘भारत’ पढ़ेंगे स्कूली बच्चे। एनसीआरटी संसोधन के लिए गठित समिति ने सिफारिश की है कि प्राचीन इतिहास की जगह एनसीआरटी किताबों में शास्त्रीय इतिहास को भी पढ़ाए जाने की संभावनाएं हैं।

इस समिति ने हिंदू योद्धाओं की वीरगाथाओं को भी किताब में शामिल करने का सुझाव दिया है। समिति ने सिफारिश की है कि सभी कक्षाओं की किताबों में इंडिया की जगह भारत के नाम का इस्तेमाल होना चाहिए। NCERT राष्ट्रीय शिक्षा नीति के तहत पाठ्यक्रम में बदलाव कर रहा है। इसे तय करने के लिए 19 सदस्यीय नेशनल सिलेबस एंड टीचिंग लर्निंग मटेरियल कमेटी बनाई गई थी।