USAID पर अब मुख्यमंत्री विष्णु देव साय बोले, विदेशी फंडिंग को धर्मांतरण से जोड़ा

रायपुर: अमेरिका में राष्ट्रपति बनते ही डोनाल्ड ट्रंप ने USAID बंद कर दी, जिसके बाद इसके फंड के मनमाने इस्तेमाल का खुलासा हो रहा है। अब इस विवाद से छत्तीसगढ़ का नाम भी जुड़ गया है।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने आरोप लगाया कि छत्तीसगढ़ के कुछ एनजीओ ने USAID से मिली राशि का इस्तेमाल धर्मांतरण के लिए किया। एक राष्ट्रीय न्यूज चैनल से बातचीत में CM साय ने कहा, 'हमारा देश धर्मनिरपेक्ष है, कोई भी व्यक्ति अपनी मर्जी से कोई धर्म चुन सकता है। लेकिन अशिक्षा, गरीबी, चंगाई या लोक-परलोक के बहाने जबरन धर्म परिवर्तन कराना गलत है। कई एजेंसियां स्वास्थ्य और शिक्षा के नाम पर विदेश से पैसा लेती हैं, लेकिन भ्रम, प्रलोभन और चंगाई के जरिए धर्मांतरण कराती हैं। यह बिल्कुल ठीक नहीं है। इसकी गहन जांच होनी चाहिए कि एनजीओ को दिए गए फंड का इस्तेमाल तय उद्देश्य के लिए हो रहा है या नहीं।'"
इसके पहले मुख्यमंत्री कह चुके हैं की आदिवासी सदियों से हिन्दू धर्म के मूल तत्वों का पालन करता आया है.