newsplus21 पड़ताल 360 डिग्री: अकेला तहसीलदार सरकार पर भारी, तबादला के बाद भी मंदिरहसौद तहसील में आधी रात के बाद नामांतरण का खेल
- Pradeep Sharma
- 26 Sep, 2024
newsplus21 रायपुर जिले के मंदिरहसौद तहसील में आफिस टाइम के बाद नामांतरण, फौती और बंटवारा का खेल धड़ल्ले से जारी है। आधी रात को तहसीलदार कोर्ट लगाकर
रायपुर। newsplus21 रायपुर जिले के मंदिरहसौद तहसील में आफिस टाइम के बाद नामांतरण, फौती और बंटवारा का खेल धड़ल्ले से जारी है। आधी रात को तहसीलदार कोर्ट लगाकर सुबह होने से पहले अभिलेख दुरूस्तीकरण का फरमान पटवारियों को भेज रहे हैं।
वो भी तब जबकि इस महीने की 13 तारीख को शासन के राजस्व एवं आपदा विभाग ने मंदिरहसौद के तहसीलदार का ट्रांसफर बीजापुर कर दिया है। शासन के आदेश में कहा गया है कि यह आदेश तत्काल प्रभावशील होगा और सात दिवस के अंदर नवीन पदस्थपना में पदभार ग्रहण करना होगा।
क्या है मामला
असल में रायपुर जिले के मंदिरहसौद के तहसीलदार राजकुमार साहू ने यहां के 19 पटवारियों को अभिलेख दुरूस्ती करने लिए नोटिस थमा दिया है। इस मामले में पटवारियों का कहना है कि तहसीलदार द्वारा रात 12 बजे के बाद आदेश पारित कर अभिलेख दुरूस्ती हेतु सुबह 7 बजे के पहले तक का वक्त दिया जाता है।
तहसीलदार की मानमानी की जानकारी पटवारियों ने पटवारी संघ को दी। अब राजस्व पटवारी संघ तहसील शाखा मंदिर हसौद ने तहसीलदार को पत्र लिखकर नोटिस को शून्य करने की मांग की है। संघ ने चेतावनी दी है कि यदि ऐसा नहीं होता है तो संघ उचित कदम उठाने के लिए बाध्य होगा।
पटवारी संघ के इस पत्र में दावा किया गया है कि तहसीलदार रात 12 बजे के बाद आदेश पारित कर अभिलेख दुरूस्ती के लिए सुबह 7 बजे के पहले तक का वक्त दिया जाता है। संघ के इस पत्र में दावा किया गया है कि कारण बताओ नोटिस वाट्सअप के माध्यम से जारी किया गया है। हालांकि इस मामले में राजस्व पटवारी संघ तहसील शाखा मंदिर हसौद और तहसीलदार राजकुमार साहू का पक्ष लेने फोन किया गया मगर उनकी ओर कोेई जवाब नहीं आया है।