Naxalite surrender : सुकमा में 3 नक्सलियों का सरेंडर, 4 लाख के इनामी शामिल...

- Rohit banchhor
- 18 Mar, 2025
यह घटना नक्सलवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई में एक नई उम्मीद की किरण बनकर उभरी है।
Naxalite surrender : सुकमा। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित सुकमा जिले में सुरक्षाबलों को एक और बड़ी सफलता हाथ लगी है। नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत मंगलवार को तीन नक्सलियों ने हथियार डालकर आत्मसमर्पण कर दिया। इनमें दो इनामी नक्सली शामिल हैं, जिन पर 2-2 लाख रुपये का इनाम घोषित था, यानी कुल 4 लाख रुपये की इनामी राशि वाले नक्सली अब मुख्यधारा में लौट आए हैं।
Naxalite surrender : बता दें कि आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों ने छत्तीसगढ़ सरकार की “नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति” और “नियद नेल्ला नार” योजना से प्रभावित होकर हिंसा का रास्ता छोड़ने का फैसला किया। इस सफलता के पीछे डीआईजी ऑफिस सुकमा, रैपिड फोर्स टीम (आरएफटी) और 151वीं वाहिनी सीआरपीएफ की संयुक्त कोशिशों का अहम योगदान रहा। यह घटना नक्सलवाद के खिलाफ चल रही लड़ाई में एक नई उम्मीद की किरण बनकर उभरी है।