Breaking News

नवाब मलिक का क्रूज ड्रग्स मामले में बड़ा दावा, कहा – ‘समीर वानखेड़े का दोस्त है पार्टी का आयोजक’, ‘दाढ़ी वाले’ शख्स के नाम का किया खुलासा 

मुंबई : महाराष्ट्र सरकार के मंत्री नवाब मलिक ने एक बार फिर NCB के क्रूज ड्रग्स मामले पर नया खुलासा किया है। नवाब मलिक ने क्रूज पर जिस दाढ़ी वाले शख्स के होने का दावा किया था, अब उसका नाम भी बता दिया है. नवाब मलिक का कहना है कि उस दाढ़ी वाले शख्स का नाम काशिफ खान है. नवाब ने दावा किया कि वह फैशन टीवी का इंडिया हेड है, जो कि क्रूज पर इवेंट ऑर्गेनाइज कराता था. नवाब मलिक ने कहा कि काशिफ सेक्स रैकेट चलाता है |

 

READ MORE:बड़ी खबर : केंद्र सरकार का बड़ा फैसला- RBI गवर्नर के रूप में शक्तिकांत दास का कार्यकाल 3 साल बढ़ा

 

उन्होंने गुरुवार को मीडिया को संबोधित करते हुए सवाल किया कि क्रूज पार्टी के आयोजकों के खिलाफ कोई कार्रवाई क्यों नहीं हुई है’ उन्होंने आगे ये भी दावा किया कि क्रूज पार्टी का आयोजक नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) के मुंबई जोनल डायरेक्टर समीर वानखेड़े का ‘दोस्त’ है।

 

मलिक ने आगे दावा किया कि उन्होंने काशिफ खान के सोशल मीडिया अकाउंट से एक वीडियो निकाला है, जिसमें शाम 6 बजर 23 मिनट पर वह अपनी गर्लफ्रेंड के साथ क्रूज पर दिख रहा है. मैंने समीर वानखेड़े से पूछा था कि उन्होंने उस दाढ़ी वाले से पूछताछ क्यों नहीं की, उसकी गिरफ्तारी क्यों नहीं हुई | यह दाढ़ी वाला फैशन के नाम पर देश में ड्रग्स, पोर्नोग्राफी का धंधा करता है. सेक्स रैकेट चलाता है | मलिक के मुताबिक, एक अधिकारी ने उनको बताया कि कई बार उन्होंने काशिफ खान पर छापेमारी की कोशिश की, लेकिन समीर वानखेड़े ने इससे रोक दिया |

Maharashtra minister Nawab Malik accused NCB Sameer Wankhede of having good relations with drug dealer Kashif Khan

गौरतलब है कि महाराष्ट्र के मंत्री ने बुधवार को भी दावा किया था कि कॉर्डेलिया क्रूज पर कथित ड्रग्स पार्टी के आयोजकों ने नौका के संचालन की अनुमति केंद्र के ‘नौवहन निदेशालय’ से ली थी, राज्य पुलिय या राज्य गृह विभाग से नहीं | उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा था कि ‘अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सक्रिय ड्रग्स गैंग का सदस्य उसी क्रूज शिप पर मौजूद था’ | उन्होंने पूछा कि ‘वह कैसे अब भी आजाद घूम रहा है, जबकि अन्य लोगों को छापेमारी के बाद गिरफ्तार कर लिया गया था’।

 

मलिक ने कहा, ‘वानखेड़े ने पहले लोगों को कहा कि उनके परिवार को, मृत मां को मामले में घसीटा जा रहा है. लेकिन मैंने कभी ऐसा नहीं किया | मैंने बर्थ सर्टिफिकेट दिखाया था जिसमें उनके पिता के नाम के साथ दाऊद लिखा हुआ था.’ मलिक ने आरोप लगाया कि NCB ने फर्जी तरीके से इस मामले में एक नाइजीरिया के शख्स को पकड़ा है |

गौरतलब है कि वानखेड़े और उनकी टीम ने 2 अक्टूबर को मुंबई से गोवा जा रही एक क्रूज शिप पर कथित ड्रग पार्टी में छापेमारी की थी जिसमें उसने एक्टर शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान समेत आठ लोगों को गिरफ्तार किया था।  इस मामले में बॉम्बे हाईकोर्ट ने 25 दिन बाद गुरुवार को आर्यन खान, अरबाज सेठ मर्चेंट, मुनमुन धनेचा को जमानत दे दी।