ढोल नगाड़ों, बैंड बाजा के साथ नवागांव वासियों ने किया गणेश विसर्जन, ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारों से गूंजा गांव
- sanjay sahu
- 18 Sep, 2024
ढोल नगाड़ों, बैंड बाजा के साथ नवागांव वासियों ने किया गणेश विसर्जन, ‘गणपति बप्पा मोरया’ के जयकारों से गूंजा गांव
अजय नेताम /तिल्दा नेवरा सिमगा ब्लॉक के ग्राम नवागांव में 10 दिनों से चल रहे गणेश महोत्सव का गणेश प्रतिमा के विसर्जन के साथ समापन हुआ. गणेश चतुर्थी के दिन घर-घर में गणेश जी की प्रतिमा को विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर विराजमान किया गया था । 10 दिनो तक श्री गणेश भगवान की पुजा पाठ कर पूरे विधान पूर्वक से पूजा अर्चना कर आरती उतार करके आज ढोल नगाड़ों, बैंड बाजा के साथ नाचते गाते गांव के मुख्य मुख्य मार्गो से भ्रमण कराते हुए शोभायात्रा निकाल कर श्री गणेश भगवान जी की प्रतिमा को श्रद्धालुओं ने नम्र आंखो से अंतिम विदाई दी भक्त जनों ने भगवान से अपने परिवार व ग्राम की सुख शांति समृद्धि की भगवान गणेश जी से कामना की गई । गणपती बप्पा मोरिया अगले बरस तु जल्दी आ के जयकारा लगाते हुए । अंतिम विदाई दी गई । दस दिनों तक ग्राम भक्ति मय में लिन हो गया ।
‘गणपति बप्पा मोरया, अगले बरस तू जल्दी आ’ के जयकारों से पूरा गांव नवागांव में गूंजा उठा. गांव में बीते बुधवार को पूरे दिन गणेश महोत्सव की धूम मची रही.व बच्चे बुजुर्ग व महिलाएं, बहुत खुशी के साथ ,ढोल नगाड़ों, बैंड बाजा में थिरकते दिखे,व बाल गणेश को को ढोल नगाड़ों, बैंड बाजा के साथ गली गली भर्मण किया गया,
घर- घर में पधारे गए गणपति बप्पा की प्रतिमाओं को श्रद्धालुओं ने ढोल नगाड़े ,के साथ शोभायात्रा निकालकर तालाब में विसर्जित किया नवागांव के ,बाजार चौक, आदि स्थानों पर गणपति महाराज की प्रतिमाओं को धूमधाम के साथ विसर्जित किया गया ।