Musk vs Altman: एलन मस्क ने ChatGPT खरीदने का दिया ऑफर, सीईओ सैम ऑल्टमैन ने ठुकराया, कहा- आप चाहे तो हम X....

Musk vs Altman: मुंबई: एलन मस्क के एक AI स्टार्टअप कंपनी ने ओपनएआई खरीदने का प्रस्ताव दिया है। जानकारी के अनुसार इसे मस्क की कंपनी ने 97 अरब डॉलर यानी (8450085934340) में खरीदने का प्रस्ताव दिया है। लेकिन ओपनएआई के सीईओ सैम ऑल्टमैन ने इसे ठुकरा दिया। साथ ही ऑल्टमैन ने पलटवार करते हुए कहा कि, 'अगर आप चाहते हैं तो हम ट्विटर (X) को 9.7 अरब डॉलर में जरूर खरीद सकते हैं।' जानकारी हो कि, मस्क ने साल 2022 में ट्विटर को करीब 44 अरब डॉलर में खरीदा था, जिसके बाद उन्होंने ट्विटर का नाम बदल कर X रख दिया था।
Musk vs Altman: सैम ऑल्टमैन ने एलन मस्क पर किया पलटवार
दरअसल एलन मस्क के एआई स्टार्टअप एक्सएआई ने चैट जीपीटी बनाने वाली कंपनी ओपनएआई को 97 अरब डॉलर में खरीदने की कोशिश की। मस्क के वकील मार्क टोबरॉफ के मुताबिक, मस्क ओपनएआई को खरीद कर एक गैर लाभकारी रिसर्च लैब में बदलना चाहते हैं। जिसके बाद ओपनएआई चैटजीपीटी के सीईओ ने X पर लिखा, 'नो थैंक्यू, लेकिन अगर आप चाहें तो हम आपके ट्विटर को 9.74 अरब डॉलर में खरीद सकते हैं।'
Musk vs Altman: एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन ने मिलकर की थी ओपनएआई की शुरुआत
आपको जानकारी हो कि, एलन मस्क और सैम ऑल्टमैन ने एक साथ ही साल 2015 में ओपनएआई स्टार्टअप की शुरुआत की थी। जिसके बाद दोनों के बीच विवाद हो गया था। बाद में मस्क ने 2018 में ओपनएआई के बोर्ड से इस्तीफा दे दिया था। पिछले साल मस्क ने ओपनएआई पर मुकदमा भी दायर किया था। मस्क ने आरोप लगाया था कि, कंपनी की शुरुआत गैर लाभकारी रिसर्च लैब के रूप में लोगों की भलाई के लिए की गई थी, लेकिन कंपनी ने अपने इस उद्देश्य को धोखा दिया। बता दें मस्क ने ओपनएआई में करीब 4.5 करोड़ डॉलर का इन्वेस्टमेंट किया था।