क्राइम ब्रेकिंग: रायपुर के मठ पुरेना इलाक़े में हत्या का एक मामला सामने आया है. यहां एक युवक की हत्या कर दी गई है. मामला टीकरापारा थाना क्षेत्र का है. मृतक का नाम दिनेश नाग है उम्र 25 वर्ष बताई जा रही है. इस वारदात के बाद से इलाके में सनसनी मच गई है.
जानकारी के मुताबिक रायपुर के टिकरापारा थाना क्षेत्र में मठ पुरेना में देर रात शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी. जिसके बाद टिकरापारा पुलिस ने मौक़े पर पहुँच कर शव को बरामद कर लिया है. शव को पीएम के लिए भेज दिया गया है. वहीं कुछ संदेहियों से पूछताछ भी जारी है.