मुंगेली: ढाबा संचालक पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
- sanjay sahu
- 19 Aug, 2024
मुंगेली: ढाबा संचालक पर चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
रजनीश सिंह/मुंगेली: मुंगेली जिले के थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र में ढाबा संचालक पर सब्जी काटने के चाकू से हमला करने वाले आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घटना 16 अगस्त 2024 की रात की है, जब आरोपी ने ढाबा संचालक पर जानलेवा हमला किया था।
रामगढ़ के निवासी शरद उर्फ नानू साहू (27 वर्ष) ने थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 16 अगस्त 2024 की रात करीब 9 बजे वह खर्राघाट के पास स्थित अपने ढाबे में हिसाब-किताब कर रहा था। इसी दौरान, योगेश साहू नामक व्यक्ति, जो पास ही अपनी चखना/किराना दुकान चलाता है, वहां आया और शरद पर आरोप लगाया कि वह उसके ग्राहकों को बुला लेता है। इस बात को लेकर योगेश ने शरद के साथ हाथापाई की और ढाबे में रखे सब्जी काटने के चाकू को उठाकर शरद पर हमला कर दिया। हमले में शरद को गर्दन, सीने, हाथ और पेट में गंभीर चोटें आईं।
शरद की शिकायत पर थाना सिटी कोतवाली मुंगेली में अपराध क्रमांक 319/2024 के तहत धारा 296, 118(1), 351(2) बीएनएस के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए, विवेचना के दौरान इसमें धारा 25 और 27 आर्म्स एक्ट भी जोड़ी गई।
मामले की गंभीरता को देखते हुए, उप पुलिस महानिरीक्षक और वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुंगेली गिरिजा शंकर जायसवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पंकज पटेल, और अनुविभागीय पुलिस अधिकारी सालिकराम घृतलहरे के मार्गदर्शन में पुलिस ने आरोपी की धरपकड़ की योजना बनाई। पुलिस टीम ने रामगढ़ में आरोपी योगेश उर्फ मंगल साहू (42 वर्ष) को घेराबंदी कर 19 अगस्त 2024 की सुबह 10 बजे हिरासत में लिया। पूछताछ के दौरान योगेश ने अपराध कबूल किया, जिसके बाद उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया।
इस पूरी कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक तेजनाथ सिंह, उप निरीक्षक जी.एस. यादव, प्रधान आरक्षक प्रमोद वर्मा, आरक्षक टेकसिंह साहू, और थाना स्टाफ का विशेष योगदान रहा। उनकी तत्परता और कड़ी मेहनत से आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक प्रक्रिया में शामिल किया गया, जिससे क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे।पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से क्षेत्र में सुरक्षा का माहौल बना है और अपराधियों में कानून का डर भी बना रहेगा।