Breaking News

MUNGELI CRIME: मोटर साइकिल से घुम कर सूने मकान को निशाना बनाने वाले शातिर चोर लोरमी पुलिस के गिरफ्त में

MUNGELI CRIME chori

MUNGELI CRIME: मुंगेली। लोरमी निवासी भूपेन्द्र यादव व भरत गुप्ता के सूने मकान में क्रमश: दिनांक 04.09.22 एवं 28.07.22 की दरम्यानी रात्रि अज्ञात चोर द्वारा घर का ताला तोडकर घर में रखे मशरूका सोने चॉदी के जेंवर एवं नगदी रकम चोरी कर लिये थे जिनके रिपोर्ट पर थाना लोरमी में क्रमश: अपराध क्रमांक 556/22 एवं 623/22 धारा 457,380 भादवि का अपराध पंजीबंद्व कर विवेचना में लिया गया.

घटना की जानकारी प्राप्त होते ही पुलिस अधीक्षक श्री चन्द्र मोहन सिंह एवं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती प्रतिभा तिवारी व अनुविभागीय अधिकारी पुलिस लोरमी माधुरी धिरही द्वारा लगातार धटित हो रही चोरी की धटनाओं को गंभीरता से लेते हुए प्रकरण के अज्ञात आरोपी एवं चोरी गये मशरूका के पतासाजी हेतु आवश्यक निर्देश दिया गया कि थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना के मार्गदर्शन मे सउनि नरेश साहू, प्र0 आर0 नोखेलाल कुर्रे आर0 भेषज पाण्डेकर ,हेम सिंह ठाकुर बलदेव सिंह आशीष सोनी लिलक साहू म0आर0 रजनी मोहले का टीम गठन कर तत्परतार्पूर्वक लोरमी तथा आसपास के गांवो मे मौजूद अपने मुखबिरो को सक्रिय करने पर ज्ञात हुआ कि मुंगेली तरफ कें कुछ संदिग्ध किस्म कें लोग देर रात में मुंगेली तरफ दुपहिया वाहन से घुमते है.

MUNGELI CRIME: मोटर साइकिल से घुम कर सूने मकान को निशाना बनाने वाले शातिर चोर लोरमी पुलिस के गिरफ्त मेंमुखबिर से प्राप्त ईस महत्वपुर्ण सूचना कें संबंध में वरिष्ट अधिकारियों कों अवगत कराकर आवश्यक मार्गदर्शन प्राप्त कर ग्राम नवागांव केस्तरपुर थाना लालपुर शातिर नकबजन राजकुमार पात्रे एवं राहुल लहरे को हिरासत में लेकर पुछताछ कर उक्त दोनों चोरों कें मेमोरेन्डम/निशादेही पर प्रार्थी भरत गुप्ता एवं भूपेन्द्र यादव के घर से चोरी गये सोने चॉदी के आभूषण एवं नगदी रकम कुल किमती 55600/रू एवं अपराध में प्रयुक्त एक बजाज प्लेटिना मोटर सायकल क्र0 सी0जी0 10 ए 6660 एवं हिरो प्लेजर स्कूटी क्र0 सी0 जी0 28 एम 4974 तथा आलानकब (ताला तोडने में प्रयुक्त) हथौडी,पलास,पेचकश,लोहे का राड एवं लोहाकटर बरामद कर शातिर नकबजन राजकुमार पात्रे एवं राहुल लहरे को माननीय न्यायालय लोरमी में पेश किया गया.

MUNGELI CRIME: मोटर साइकिल से घुम कर सूने मकान को निशाना बनाने वाले शातिर चोर लोरमी पुलिस के गिरफ्त में जिन्हे न्यायिक अभिरक्षा पर जिला जेल मुंगेली भेजा गया है। प्रकरण में एक अन्य शातिर चोर आशीष पात्रे फरार है जिसकी सरगर्मी से तलाश की जा रही है आशीष पात्रे के मिलने पर और भी मामलो की खुलासा होने की संभावना है पूरे प्रकरण मे थाना प्रभारी प्रमोद डनसेना सउनि नरेश साहू, प्र0 आर0 नोखेलाल आर0 भेषज पाण्डेकर ,हेम सिंह ठाकुर बलदेव सिंह आशीष सोनी लिलक साहू अजय बंजारे म0आर0 रजनी मोहले थाना लालपुर के आरक्षक रवि मिंज ,तिजराम यादव चैकी चिल्फी के स0उ0नि0 सुशील कुमार बंछोर आर0 अशोक जोशी, गणेश राम परस्ते का सराहनीय भूमिका रही।