Breaking News
Mumbai Police
Mumbai Police

Mumbai Police: लड़की ने कहा सुकून खो गया है मेरा, लड़की के ट्वीट पर मुंबई पुलिस का फिल्मी रिप्लाई….

 

Mumbai Police: मुंबई| मुंबई पुलिस अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर काफी एक्टिव रहती है और अक्सर लोगों को जागरुक करने वाले और मज़ाकिया पोस्ट शेयर करती रहती है. एक एक्स यूजर की हल्की-फुल्की शिकायत को संबोधित करते समय विभाग ने एक बार फिर अपने चंचल पक्ष का प्रदर्शन किया. एक मज़ेदार बातचीत में उन्होंने फनी टच के साथ बॉलीवुड फैंस के रूप में अपना डेडिकेशन दिखाया और बॉलीवुड के प्रति अपना प्यार दिखाया|

 

Mumbai Police: दरअसल सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर @vedhikaarya नाम की महिला ने मुंबई पुलिस को टैग करते हुए कहा कि मेरा सुकून कहीं खो गया है. बस फिर क्या था मुबंई पुलिस ने भी अपने स्टाइल में जवाब दिया. जो यूजर्स को काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. उनके इस ट्वीट को 76 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं और उनका ये ट्वीट तेजी से वायरल हो रहा है|

Mumbai Police: पोस्ट को 1 लाख से अधिक बार देखा गया और ढेर सारी प्रतिक्रियाएं मिलीं हैं. जबकि कुछ को पोस्ट दिलचस्प लगी, दूसरों ने कमेंट किया कि विभाग को अन्य महत्वपूर्ण पदों पर कैसे ध्यान केंद्रित करना चाहिए.