मनोरंजन/खेल डेस्क: भारतीय टीम के कैप्टन कूल एमएस धोनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। हाल ही में एक कार्यक्रम में धोनी ने कुंवारों को रिलेशनशिप पर सलाह दी है। इस वायरल हो रहे वीडियो में एम एस कहते है कि – ये मत सोचना मेरी वाली अलग है।
दरअसल, एक कार्यक्रम में कॉमेडियन तन्मय भट्ट धोनी से पर्सनल सलाह मांगते है। तन्मय पूछते है कि, ”मैं अकेला हूं और आप जानते हैं कि जब आपकी जिंदगी इतनी अस्त-व्यस्त होती है, तो एक ऐसा साथी चाहिए होता है जो कुछ प्रकार की स्थिरता लाए… कम से कम घरेलू जीवन सुलझ जाए। क्या आपको याद है कि जब आपको किसी रिश्ते में, अपने निजी जीवन में कुछ स्थिरता मिली तो आपका जीवन कैसे बदल गया।
इस पर धोनी मजाकिया अंदाज में जवाब देते है कि, “कुंवारों, जिनकी गर्लफ्रेंड है उनकी एक गलतफहमी होती है जो मैं इस जवाब को खत्म करके क्लियर करना चाहूंगा, ये मत सोचना कि मेरी वाली अलग है।”
धोनी का ये जवाब उनके प्रशंसकों को काफी रोमांचित कर रहा है। जिसके बाद ये वीडियो सोशल मीडिया पर आग की तरह तेजी से फ़ैल रहा है।
देखें वीडियो –
Are mahi bhai 😁
— Bihar_se_hai (@Bihar_se_hai) October 26, 2023