Breaking News
:

पहाड़ी गानों पर जमकर थिरके MS Dhoni, 'कैप्टन कूल' का ये अंदाज देख हर कोई हैरान, वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल

MS Dhoni dancing to hill songs, smiling and enjoying the moment, showing a rare fun-filled side of the legendary cricketer.

एमएस धोनी

MS Dhoni: नई दिल्ली: भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और दिग्गज विकेटकीपर-बल्लेबाज एमएस धोनी का एक डांस वीडियो सोशल मीडिया पर बेहद तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में धोनी पहाड़ी गानों पर थिरकते हुए नजर आ रहे हैं, जिसमें उनका मस्ती भरा अंदाज देखने को मिल रहा है।


MS Dhoni: धोनी, जिन्हे बहुत कम डांस करते देखा गया हैं, इस वीडियो में खुशमिजाज और मुस्कुराते हुए दिखाई दे रहे हैं। उनका डांस देखकर फैंस गदगद हो गए हैं, और कई यूजर्स ने कमेंट्स किए हैं। एक यूजर ने कहा, "कैप्टन कूल पहाड़ी गाने पर अपनी शानदार डांस मूव्स दिखा रहे हैं।"


MS Dhoni: दूसरे ने लिखा, "धोनी अपनी रिटायरमेंट लाइफ का पूरा आनंद ले रहे हैं, जो हर किसी की ख्वाहिश होती है। वह खेले, जीते और अब परिवार के साथ खुश हैं।" एक अन्य ने मजाकिया अंदाज में कहा, "धोनी ने अपनी छवि इतनी गंभीर बना ली है कि अब मस्ती करते हुए यकीन नहीं होता।"


MS Dhoni: धोनी ने 2020 में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास ले लिया था, लेकिन आईपीएल में वे अब भी खेल रहे है। वह 2025 के आईपीएल में भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम का हिस्सा होंगे।


Popular post

Live News

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us