संसद में बोले सांसद राधेश्याम राठिया - रायगढ़ में रेलवे टर्मिनल बनाने की मांग
- sanjay sahu
- 25 Jul, 2024
संसद में बोले सांसद राधेश्याम राठिया - रायगढ़ में रेलवे टर्मिनल बनाने की मांग
घरघोडा/गौरी शंकर गुप्ता । रायगढ़ सांसद श्री राधेश्याम राठिया ने संसद में रायगढ़ में रेल टर्मिनल की मांग को लेकर आवाज बुलंद की। रायगढ़ जिलावासी लंबे समय से रेल टर्मिनल बनने की प्रतीक्षा कर रहे हैं। नव निर्वाचित सांसद राधेश्याम राठिया ने लोगों की भावना और टर्मिनल की उपयोगिता को समझते हुए संसद में रेल मंत्री से यह मांग की।
सांसद राधेश्याम ने संसद में बोलते हुए कहा कि रायगढ़ एक औद्योगिक जिला है जहां खनिज संपदा डोलोमाइट, चूना पत्थर, कोयला व अन्य खनिज की बहुतायत है। इसे देखते हुए पूर्व प्रधानमंत्री मंत्री स्व श्री अटल बिहारी सरकार में रेल केबिनेट मंत्री रहे श्री नीतीश कुमार ने वर्ष 1998 में रायगढ़ रेलवे स्टेशन पहुँचकर रेल टर्मिनल का शिलान्यास किया था।
लेकिन बाद में यह मामला ठंडे बस्ते में चला गया। सांसद राठिया ने सदन को बताया कि रायगढ़ रेलवे द्वारा पिछले वर्ष 2023-24 में यात्री आरक्षण टिकट में लगभग 19 करोड़ रूपए व अनारक्षित टिकट में लगभग 28 करोड़ का राजस्व अर्जित किया वहीं माल भाड़ा में लगभग 40 करोड़, पार्सल में लगभग 5 करोड़ का राजस्व प्राप्त किया है। उन्होंने बताया कि बिलासपुर रेल जोन में कोरबा के साथ सबसे अधिक आय देने वाला स्टेशन रायगढ़ है.
आज रायगढ़ में एनटीपीसी जैसे पावर सेक्टर के 4000 मेगावाट के बिजली उत्पादन होते हैं और सैकड़ो फैक्ट्री आने के कारण पूरे भारत से लोगों की आवाजाही बढ़ी है, इससे लगातार यात्री टिकट में बढ़ोतरी हो रही है लेकिन बिलासपुर रेलवे जोन द्वारा इस तरफ किसी प्रकार से ध्यान न देने के कारण रायगढ़ की जनता उपेक्षित और ठगा महसूस कर रही हैं। रायगढ़ जिले वासियों के लिए रेलवे टर्मिनल बनाने का सांसद राठिया ने रेल मंत्री से अनुरोध किया है। बहरहाल रायगढ़ सांसद श्री राधेश्याम राठिया द्वारा जोर शोर से संसद में रेल टर्मिनल बनाए जाने की मांग के बाद एक बार फिर टर्मिनल के निर्माण को लेकर आस जगी है।