एमपी पुलिस के प्रमुख सुधीर सक्सेना का रिटायरमेंट, DCP बेटी ने दी सलामी, रस्सी बांधकर पुलिसकर्मियों ने खींची जीप
भोपाल। मध्य प्रदेश पुलिस को 4 साल तक लीड करने के बाद अपना 34 सालों का सेवाकाल पूरा करके डीजीपी सुधीर सक्सेना आज सेवानिवृत हो गए। राजधानी भोपाल के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में हुए विदाई समारोह में उनकी आईपीएस बेटी सोनाक्षी सक्सेना ने उन्हें सलामी देकर विदाई दी। इसके बाद एमपी पुलिस के आला अधिकारियों ने खुली जीप में रस्सा बांधकर उन्हें उनकी गाड़ी तक छोड़ा।
खास बात यह रही कि इस सलामी की जिम्मेदारी उन्हीं की डीसीपी बेटी को दी गई थी। समारोह के दौरान डीजीपी सुधीर सक्सेना ने अपनी पुलिस फोर्स को संबोधित करते हुए कहा कि "मध्यप्रदेश पुलिस देश में सर्वोत्तम है। हमारी पुलिस की आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई की देशभर में सराहना की गई है। विशेष रूप से जेएमबी, सिमी, पीएफआई के मॉड्यूल को प्रदेश में ध्वस्त किया गया।" उन्होंने राज्य पुलिस की कड़ी मेहनत और उत्कृष्टता को सराहा।
बता दें कि सुधीर कुमार सक्सेना,1987 बैच के भारतीय पुलिस सेवा आईपीएस अधिकारी हैं। सक्सेना 4 मार्च 2020 को पूर्व डीजीपी विवेक जौहरी के सेवानिवृत्त होने के बाद प्रदेश के 30वें पुलिस महानिदेशक बने थे। अब मध्य प्रदेश के नए पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) के रूप में कैलाश मकवाना को नियुक्त किया गया है। कैलाश मकवाना 1 दिसंबर 2024 को प्रदेश के पुलिस महानिदेशक के रूप में पदभार ग्रहण करेंगे।