MP NEWS: भोपाल में अवैध हूटर पर सख़्त ट्रैफिक पुलिस,14 वाहनों पर कार्रवाई
MP NEWS: भोपाल। रसूख के हूटर हटाने के लिए पुलिस ने सुध ली है। राजधानी में बीती शाम को जगह- जगह चेक प्वाइंट बनाकर एक साथ हूटर हटाने की कार्रवाई शुरू की, जो देर रात तक जारी रही। पुलिस ने 14 वाहनों से हूटर उतरवाए। इस दौरान हूटर लगाकर रसूख दिखा रहे नेता, कार्यकर्ताओं की पुलिस से हुज्जत भी हुई, पर पुलिस की कड़ाई से किसी को बख्शा नहीं गया।
MP NEWS: भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायणचारी मिश्र ने कहा कि अवैध हूटर के खिलाफ जांच अभियान लगातार जारी रहेगा। सभी थाना प्रभारियों को चेक प्वाइंट बनाकर कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं।