Breaking News
Saif Ali Khan : सैफ अली खान हमले का आरोपी दुर्ग स्टेशन में पकड़ाया, मुंबई पुलिस को करेंगे हेण्डओवर...
Police Officer Assigned to Congress MLA Umesh Patel Fires Shots in Police Line Amid Domestic Dispute
Create your Account
MP NEWS: मेट्रो में बाधा बन रहे आजाद नगर के तीन मकान तोड़े,दुकानें तोड़े का मामला अटका,दुकानदार उचित मुआवजा और विस्थापन की मांग को लेकर अड़े
- Sanjay Sahu
- 16 Oct, 2024
MP NEWS: मेट्रो में बाधा बन रहे आजाद नगर के तीन मकान तोड़े,दुकानें तोड़े का मामला अटका,दुकानदार उचित मुआवजा और विस्थापन की मांग को लेकर अड़े
MP NEWS: भोपाल। मेट्रो के दूसरे फेज में आड़े आ रही पक्की दुकानों को तोडऩे की 10 दिन की मोहलत मंगलवार को खत्म हो गई, बुधवार को यहां तीन मकानों को तोडऩे की कार्यवाही हुई,लेकिन दुकानें को तोडऩे काम अटक गया। दुकानदार उचित मुआवजा और विस्थापन को लेकर अड़े हुए हैं। इस मामले को लेकर विधायक आरिफ मसूद से भी दुकानदारों ने मुलाकात की है।
MP NEWS: मसूद ने उचित मुआवजा और विस्थापन दिलाने का आश्वासन दुकान मालिकों को दिया है। बता दें कि मेट्रो का दूसरा फेज सुभाष नगर डिपो से करोंद तक कुल 8.77 किलोमीटर है। यह काम भी दो हिस्से में होगा। दोनों पर कुल 1540 करोड़ रुपए खर्च होंगे। मिट्टी की टेस्टिंग, डिजाइन समेत अन्य काम हो चुके हैं। अब अतिक्रमण हटाने पर फोकस है। ताकि, सिविल के काम जल्दी शुरू हो सकें। पिछले सप्ताह पुल बोगदा और आजाद नगर में कुछ अतिक्रमण हटाया गया था, लेकिन पक्की दुकानों को हटाने के लिए 10 दिन की मोहलत दी गई थी।
MP NEWS: यह मोहलत बुधवार को खत्म हो गई। लोगों ने खुद अपनी दुकानें हटाने की सहमति दी थी, पर उन्होंने बुधवार तक नहीं हटाई। दुकानदारों को मात्र 50 हजार रुपए मुआवजा दिया जा रहा है। जिसको लेने के लिए वे तैयार नहीं हैं। दुकान मालिक हाफिज मो,अफसर का कहना है कि मकान मालिकों की तरह ही उन्हें उचित मुआवजा और विस्थापन दिया जाये। इधर मेट्रों की राह में आ रही पुल बोगदा के नजदीक पातरा पुल के आसपास 108 आरा मशीन और फर्नीचर की दुकानें भी सिर दर्द है। इन्हें हटाने के लिए कई बार प्रयास हो चुके हैं। रातीबड़ में नये सिरे से बसाने के लिए प्लान तो बन गया है,जमीनी तौर आमलीजामा नहीं पहनाया गया है। रातीबढ़ में जहां बसाना है वहां पानी, बिजली, सड़क जैसी अन्य सुविधाओं के लिए 6 करोड़ रुपए दिए गए हैं। लेकिन अभी तक कोई मूलभूत सुविधाएं यहां उपलब्ध नहीं हैं।
MP NEWS: फेज-1,650 करोड़ में 6 स्टेशन बनेंगे सुभाष नगर डिपो से करोंद तक कुल 8.77 किलोमीटर में से 5.38 किलोमीटर हिस्से में 6 एलिवेटेड मेट्रो स्टेशन बनेंगे। इसमें 650 करोड़ रुपए खर्च होंगे। इस काम की शुरुआत हो चुकी है। पुराने शहर में बैरिकेडिंग की गई है। गत दिन पहले मंत्री विश्वास सारंग ने रूट का निरीक्षण कर जल्द काम करने को कहा था। वहीं, मेट्रो कॉर्पोरेशन के एमडी एस. कृष्ण चैतन्य ने भी निरीक्षण किया था।
Related Posts
More News:
- 1. Plane crashes in America: अमेरिका में इमारत की छत से जा टकराया विमान, 2 लोगों की मौत और 18 घायल
- 2. Congress Headquarters to Shift to New Location: 'Indira Bhavan' on Kotla Marg
- 3. ISRO's SpaDeX Docking Trial: Satellites Moved Back to Safe Distance After Attempt
- 4. CG Police Transfer : एएसआई, प्रधान आरक्षक सहित 26 पुलिसकर्मियों का हुआ तबादला, देखें लिस्ट...
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.