Mp News: एमपी में उपचुनाव के चौंकाने वाले परिणाम:विजयपुर में बीजेपी की करारी हार,बुधनी में बीजेपी का दबदबा जारी
- Sanjay Sahu
- 23 Nov, 2024
Mp News: एमपी में उपचुनाव के चौंकाने वाले परिणाम:विजयपुर में बीजेपी की करारी हार,बुधनी में बीजेपी का दबदबा जारी
Mp News: भोपाल। मध्य प्रदेश की बुधनी और विजयपुर विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव के परिणाम सामने आ गए हैं। विजयपुर के परिणाम चौंकाने वाले हैं जहां बड़ा उलट फेर हुआ है। दरअसल कांग्रेस में विधायक रहते हुए इस्तीफा देकर भाजपा में शामिल हुए और मोहन कैबिनेट में वन मंत्री बनाए गए रामनिवास रावत विजयपुर से चुनाव हार गए हैं। यहां कांग्रेस के प्रत्याशी कांग्रेस के मुकेश मल्होत्रा ने उन्हें 7364 वोटों से हरा दिया है।
Mp News: सरकार में मंत्री रामनिवास रावत की हार के बाद यहां बीजेपी ने चुनाव आयोग से रीकाउंटिंग की मांग की है। विजयपुर में मिली जीत के बाद राजधानी भोपाल में कांग्रेस विजय उत्सव मना रही है। प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में मीडिया विभाग के अध्यक्ष मुकेश नायक के नेतृत्व में कांग्रेसियों मिष्ठान का वितरण कर जमकर जश्न मनाया। दूसरी और बुधनी सीट पर बीजेपी की बढ़त जारी है।
Mp News: मतगणना में 8वें राउंड की गिनती के बाद जो आंकड़े सामने आए हैं, उनके अनुसार, बीजेपी के रमाकांत भार्गव ने कांग्रेस के राजकुमार पटेल पर 8700 वोटों की बढ़त बनाई हुई है। बुधनी से बीजेपी की जीत सुनिश्चित मानी जा रही है उसको देखते हुए पार्टी के प्रदेश मुख्यालय में जश्न मनाने की तैयारी पूरी हो गई है मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव और प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के नेतृत्व में बीजेपी महाराष्ट्र और बुधनी के परिणाम को लेकर जश्न मनाने जा रही है।
Mp News: कांग्रेस से बीजेपी में शामिल हुए थे रावत
Mp News: कांग्रेस छोड़कर बीजेपी की सीट पर चुनाव लड़े रामनिवास रावत चुनाव हार गए हैं। वह इससे पहले विजयपुर सीट से 6 बार के विधायक रह चुके हैं। कांग्रेस सरकार में कैबिनेट मंत्री रहे हैं। उन्होंने अपना पहला चुनाव 1990 में जीता था। हालांकि, कांग्रेस से नाराज होकर वह 2024 के लोकसभा चुनाव में बीजेपी में शामिल हो गए थे। इसी के बाद यह सीट रिक्त हो गई थी। उन्होंने 2023 में बीजेपी के बाबूलाल मेवरा को हराया था। और इस बार फिर सातवीं जीत के लिए ताल ठोक रहे थे लेकिन दल बादल की राजनीति जनता को पसंद नहीं आई और अब उन्हें घर बैठा दिया है। जबकि जीतने वाला व्यक्ति भी दल बदल खेमे से ताल्लुक रखता है।
Mp News: दरअसल कांग्रेस ने भी भाजपा से कांग्रेस में आए 42 साल के मुकेश मल्होत्रा को रामनिवास रावत के समाने उतारा था। मुकेश को जमीनी नेता माना जाता है। बीजेपी सरकार में वह सहरिया विकास प्राधिकरण के अध्यक्ष भी रहे हैं। लोकसभा चुनाव के दौरान वह कांग्रेस में शामिल हो गए थे। 2023 के चुनाव में भी वह निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में मैदान में थे। तब उन्हें 45 हजार वोट मिले थे।