MP News : गर्भवती महिला ने लगाई फांसी, सुसाइड से पहले मां को फोन कर बोली “यहां कोई मेरा नहीं”...
MP News : भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है, जहां गर्भवती युवती ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सुसाइड से ठीक पहले युवती ने अपनी मां को फोन कर ससुराल में हो रही प्रताड़ना का दर्द बयां किया था। कॉल पर उसने कहा था कि उसे कोई सहारा नहीं मिल रहा, सास लगातार ताने देती है और वह खुद को पूरी तरह अकेला महसूस कर रही है।
मामला हनुमानगंज थाना क्षेत्र के न्यू कबाड़खाना इलाके का है। मृतिका की पहचान 26 वर्षीय पूजा कैथारिया के रूप में हुई है, जो मूल रूप से ग्वालियर की रहने वाली थी। गुरुवार शाम पूजा के देवर ने उसे कमरे में फंदे से लटका देखा, जिसके बाद परिवार में हड़कंप मच गया और पुलिस को सूचना दी गई।
पुलिस के अनुसार, पूजा की शादी करीब ढाई साल पहले अरेंज मैरिज के जरिए हुई थी। उसका पति जहांगीराबाद स्थित एक वाइन शॉप में काम करता है। पूजा का एक 14 महीने का बच्चा है और वह करीब दो महीने की गर्भवती भी थी। मायके पक्ष का आरोप है कि शादी में सामर्थ्य के अनुसार दहेज देने के बावजूद सास लगातार कम दहेज का ताना देती थी और इसी कारण पूजा मानसिक तनाव में थी।
पूजा ने आत्महत्या से पहले अपनी मां को फोन कर बताया था कि सास उसे आए दिन प्रताड़ित करती है और दहेज न लाने को लेकर कोसती रहती है। मां के मुताबिक, पूजा ने कॉल पर रोते हुए कहा था कि वह अब और नहीं सह पा रही है।
घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने मामले की जांच एसीपी स्तर के अधिकारी को सौंपी है। फिलहाल शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। पीएम रिपोर्ट आने के बाद मृतिका के पति और ससुराल पक्ष से पूछताछ की जाएगी।

