MP NEWS: ज्वाइंट कमिश्नर सरकारी गाड़ी में दो लाख रुपए रिश्वत लेते हुए ट्रैप
- Sanjay Sahu
- 01 Oct, 2024
MP NEWS: ज्वाइंट कमिश्नर सरकारी गाड़ी में दो लाख रुपए रिश्वत लेते हुए ट्रैप
MP NEWS: भोपाल। मोहन सरकार मध्य प्रदेश के अंदर जीरो टॉलरेंस की बात करती है। और भ्रष्टाचारियों पर सख्त कार्रवाई करने की हिदायत देती है। लेकिन सरकार की चेतावनी के बाद भी अधिकारी अपनी मनमानी से बाज नहीं आ रहे हैं। अब सहकारिता विभाग के ज्वाइंट कमिश्नर विनोद कुमार सिंह को सरकारी गाड़ी में 2 लाख की रिश्वत लेते हुए लोकायुक्त पुलिस ने ट्रैप किया है।
MP NEWS: सिंह ने विशाल सागर गृह निर्माण समिति में अनियमितताओं की जांच को समाप्त करने के लिए कॉलोनाइजर से 5 लाख की रिश्वत मांगी थी। रिश्वत न देने पर उसे जांच में फंसाने की धमकी दी थी। एसपी लोकायुक्त दुर्गेश राठौर ने बताया कि मैनिट के सामने ज्वाइंट कमिश्नर ने सरकारी गाड़ी में कॉलोनाइजर विनोद शर्मा को बुलाया और 2 लाख की रिश्वत लेकर गाड़ी में रख ली,तभी रंगे हाथों पकड़ा गया। उधर, सहकारिता मंत्री विश्वास सारंग ने विनोद सिंह को निलंबित करने के आदेश विभाग के अधिकारियों को दिए हैं।