Breaking News
Create your Account
MP News : ट्रैफिक को सुगम बनाने की पहल, भोपाल के प्रभात चौराहे पर बनेगा थ्री-टियर सिस्टम पर फ्लाईओवर, मंत्री सारंग ने किया निरीक्षण...
MP News : भोपाल। खेल एवं युवा कल्याण मंत्री विश्वास कैलाश सारंग ने प्रभात चौराहे पर फ्लाईओवर निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने जानकारी दी के आईटीआई तिराहे से बोगदा पुल तक आरओबी के विकास की योजना शुरू होगी। एनएच पीडब्ल्यूडी मेट्रो नगर निगम के समन्वय से काम होगा। समिति समन्वय सभी विभागों से करेगी। 8 से 9 माह में फ्लावर तैयार हो जाएगा। उन्होंने बताया कि पहली बैठक सात दिन के अंदर होगी। ग्रेड सेपरेटर और मेट्रो की कार्य योजना कल तक प्रस्तुत करने के निर्देश दिए है।
MP News : इसमें सबसे नीचे सुभाष नगर फ्लाईओवर से स्टेशन जाने वाला यातायात निकलेगा। बीच में पुल बोगदा से रायसेन जाने वाला रास्ता होगा और सबसे ऊपर मेट्रो ट्रेन की लाइन होगी।इस दौरान मंत्री सारंग ने कहा कि कार्य को समय-सीमा में पूर्ण करने के लिये समिति बनाई गई है। यह समिति सभी विभागों के साथ समन्वय स्थापित कर कार्य को गति देगी। समिति कार्य में आ रही बाधाओं एवं कठिनाईयों को सामने लाकर दूर करने का प्रयास करेगी। समिति संबंधित विभागों के साथ समय-समय पर बैठक करेगी और एक टाइमलाइन बनाएगी।
MP News : लगभग 8 से 9 माह में फ्लाई ओवर तैयार करने की योजना है। समन्वय समिति की पहली बैठक सात दिन के भीतर होगी।इस फ्लाईओवर के बनने से आसपास के रहवासियों समेत बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन व पुराने भोपाल आवागमन करने वाले करीब पांच लाख लोगों को फायदा होगा। यहां सुबह 10 से दोपहर 12 बजे और शाम के साढ़े 5 से रात 9 बजे तक पीक आवर्स में वाहनों की कतार लग जाती है। इस चौराहे से अशोका गार्डन 80 फीट रोड, पुल बोगदा और रायसेन रोड पर बड़ी संख्या में वाहन आवाजाही करते हैं। इसे देखते हुए फ्लाईओवर निर्माण की योजना बनाई गई है।
Related Posts
More News:
- 1. CG Crime : तड़ीपार अपराधी ने दूधमुंहे बच्चे का किया अपहरण, सीसीटीवी फुटेज में हुआ कैद, आरोपी गिरफ्तार
- 2. अतिथि शिक्षकों पर पुलिस ने किया लाठी चार्ज, अब दिल्ली में प्रदर्शन की तैयारी
- 3. Miffed son-in-law, poisoned members of wife's family, know more
- 4. Union Cabinet approves Chennai Metro Rail Project Phase II comprising three corridors
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.