Breaking News
Download App
:

MP NEWS:यहां के 10 जिलों में तेज़ी से फैल रहा है एचआईवी संक्रमण, बचाव को लेकर चलेगा जन जागरूकता अभियान

MP NEWS:

MP NEWS:यहां के 10 जिलों में तेज़ी से फैल रहा है एचआईवी संक्रमण, बचाव को लेकर चलेगा जन जागरूकता अभियान



MP NEWS:भोपाल। प्रदेश के 10 जिलों में बढ़ रहे एचआइवी पॉजिटिव के मामलों को देखते हुए सघन जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। इसमें भोपाल, बड़वानी, खरगोन, धार, सतना, श्योपुर, जबलपुर, ग्वालियर, शिवपुरी और रतलाम में अभियान का विशेष फोकस रहेगा। मध्यप्रदेश में अभी लगभग 51 हजार एचआइवी पॉजिटिव हैं। इनमें से आधे इन दस जिलों में ही हैं। हर साल लगभग 2400 नए पॉजिटिव भी मिल रहे हैं।



MP NEWS:उप मुयमंत्री राजेंद्र शुक्ल इंडिया फाइट्स एचआईवी एंड एसटीआइ अभियान का प्रदेश में सोमवार को राजधानी में शुभारंभ करेंगे। अभियान प्रदेश में चलाया जाएगा, लेकिन ज्यादा प्रभावित दस जिलों में विशेष ध्यान दिया जाएगा। अभियान का मकसद 15 से 49 वर्ष आयुवर्ग के युवाओं के बीच एचआइवी-एड्स की जागरूकता बढ़ाना है, ताकि वे अपनी सुरक्षा के प्रति सचेत रहें। राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के तहत जांच एवं उपचार सेवाओं की जानकारी दी जाएगी ताकि वे उनका लाभ ले सकें।


MP NEWS:राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन एवं राष्ट्रीय एड्स नियंत्रण कार्यक्रम के स्टाफ तथा एनजीओ, एनएसएस आदि के सहयोग से ग्राम सभाओं में तथा ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता एवं पोषण दिवसों के दौरान जागरूकता गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा। स्कूल-कॉलेज और अन्य शैक्षणिक संस्थाओं में भी जागरूकता गतिविधियां संचालित होंगी। शहर की घनी बस्तियों में भी विशेष रूप से जागरूकता गतिविधियों की जाएंगी।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us