MP NEWS: सदियों की परंपरा का निर्वाहन: सिर पर भुजरिया रखकर बॉलीवुड एक्ट्रेस की थीम पर किन्नरों ने लगाए ठुमके
- Sanjay Sahu
- 21 Aug, 2024
MP NEWS: सदियों की परंपरा का निर्वाहन: सिर पर भुजरिया रखकर बॉलीवुड एक्ट्रेस की थीम पर किन्नरों ने लगाए ठुमके
MP NEWS: भोपाल। शहर में भुजरिया पर्व उत्साह के साथ मनाया गया। मंगलवारा से पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच किन्नरों ने अपना परंपरागत भुजरिया चल समारोह निकाला। इसमें सोलह श्रृंगार कर बड़ी संख्या में किन्नर शामिल हुए। सिर पर भुजरिया लेकर चलती किन्नरों को देखने लोगों की भीड़ जमा हो गई। फिल्मी गानों पर किन्नरों ने नृत्य किया तो हर कोई अपने दांतों तले उंगलियां दबाने को मजबूर हो गया। मंगलवारा की मुस्कान, महक, पल्लवी, पूनम, नानू आदि किन्नरों ने आकर्षक वेशभूषा में सोने चांदी के जेवरात से सज संवर कर खूब नृत्य कर लोगो की वाहवाही बटोरी। इस दौरान किन्नर समुदाय में भी कोलकाता की ट्रेनी डॉक्टर के साथ हुए दुष्कर्म के बाद हत्या को लेकर आक्रोश देखा गया।
MP NEWS: किन्नरों ने कहा कि ऐसे व्यक्ति को समाज में जीने का अधिकार नहीं है। पूरे देश का किन्नर समुदाय आरोपी को फांसी पर चढ़ाने की मांग करता है। वही किन्नर नानू ने कहां की घटना के बाद सरकार को लड़कियों के बारे और अधिक सोचने की जरूरत हैं। लड़कियों को अब फ्रीडम देने का समय आ गया हैं। इधर पीर गेट के बाद विभिन्न मार्गों से होते हुए बुधवारा व मंगलवारा के किन्नरों का ये जुलूस गुफा मंदिर पहुंचा, जहां पर विसर्जन कुंडों में भुजरियों को विसर्जित किया गया। काफी वजनी सोने के आभूषण पहनकर आईं कई किन्नर लोगो के आकर्षण का केंद्र बनी रही, बॉलीवुड एक्ट्रेस के गेटप थीम पर जब किन्नर भोपाल की सड़कों पर निकली तो उन्हें देखने लोगों की भीड़ जमा हो गई।
MP NEWS: गौरतलब है कि मंगलवारा व बुधवारा की किन्नरों की और से रक्षाबंधन के दूसरे दिन भुजरिया जुलूस निकालने की परंपरा नवाबी शासन काल से शुरू हई थी, जो अब तक बनी हुई है। इतिहासकारों के अनुसार शहर में वर्षा नहीं होने से अकाल पड़ था। ऐसे में किन्नरों के जुलूस निकलने से अधिक वर्षा हुई, तब से यह भुजरिया जुलूस निकाला जाने लगा,वही परंपरा आज भी कायम हैं। बदलते दौर के साथ अब किन्नरों के भुजरिया जुलूस में फिल्मों का असर दिखने लगा है। फिल्मी अंदाज में किन्नर सज-धज कर जुलूस में शामिल होती है, और प्रदेश व देश की सुख-समृद्धि के लिए भगवान से प्रार्थना करती हैं। इस दौरान कई लोग भी उनके पैर पसार कर आशीर्वाद लेते हैं।