Breaking News
Download App
:

MP NEWS: सागर में संपन्न हुई एमपी की चौथी रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव,23181 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले

MP NEWS

MP NEWS: सागर में संपन्न हुई एमपी की चौथी रीजनल इंडस्ट्री कांक्लेव,23181 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले

MP NEWS: भोपाल। बुंदेलखंड अंचल के सागर में आयोजित चौथी रीजनल इंडस्ट्री कॉन्क्लेव में 23181 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले। उज्जैन को छोड़ दिया जाए तो यह अब तक हुई 3 अन्य कॉन्क्लेव में सर्वाधिक है। इससे 27,375 रोजगार के अवसर बनेंगे। इनमें एमएसएमई के 940 करोड़ के निवेश प्रस्ताव भी शामिल हैं। सबसे बड़ा प्रस्ताव गीतांजलि ग्रुप के चेयरपर्सन जेपी अग्रवाल ने दिया। उन्होंने निवाड़ी में 3200 करोड़ का इंटीग्रेटेड स्टील प्लांट का प्रस्ताव दिया। इससे 10 हजार से ज्यादा लोगों को रोजगार मिलने की संभावना है। सागर के सुरखी में प्रदेश का पहला डेटा सेंटर बनेगा। बंसल ग्रुप ने 4 सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल, एक 5-स्टार होटल और सोलर प्लांट को 1350 करोड़ निवेश का प्रस्ताव दिया।


MP NEWS: सीएम डॉ मोहन यादव ने सागर की ढाना हवाई पट्टी को एयरपोर्ट के रूप में तब्दील करने और वहां सिल्वर क्लस्टर विकसित करने की घोषणा करते हुए कहा कि भविष्य का बुंदेलखंड, विकसित बुंदेलखंड होगा। इसमें कोई कमी नहीं रहने दी जाएगी। बुंदेलखंड ने कला, संस्कृति और वीरता से इतिहास में अपना स्थान बनाया है। इस क्षेत्र में चांदी का कार्य करने वालों, बीड़ी तथा अगरबत्ती उद्योग से जुड़े लोगों को पूरा सहयोग प्रदान किया जाएगा।सीएम ने कहा, सागर में चांदी से जुड़ी गतिविधि प्रोत्साहित कर क्लस्टर विकसित करेंगे। खजुराहो को फिल्मसिटी और वेडिंग डेस्टिनेशन के तौर पर विकसित करेंगे। कोयंबत्तूर की तरह मुंबई, कोलकाता में एमपीआइडीसी कार्यालय शुरू होंगे। 


MP NEWS: मंत्री चैतन्य काश्यप, गोविंद राजपूत, धर्मेंद्र लोधी, लखन पटेल, दिलीप अहिरवार मौजूद रहे। औद्योगिक नीति एवं निवेश प्रोत्साहन पीएस राघवेंद्र सिंह ने निवेश की संभावनाओं की जानकारी दी।सा गर जिले के उद्योगों को सीवर का पानी ट्रीटमेंट कर दिया जाएगा। नगर निगम व एमपीआइडीसी में अनुबंध हुआ। निगम का सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट 43 एमएलडी का है.


MP NEWS: एमपीआइडीसी ने 10 एमएलडी पानी मांगा है। सागर पहला निगम है, जो उपचारित पानी उद्योगों को देगा। सीएम ने एमपीआइडीसी के सागर क्षेत्रीय कार्यालय का वर्चुअल भूमिपूजन किया। सागर, टीकमगढ़, पन्ना, निवाड़ी, छतरपुर और दमोह में इन्वेस्टमेंट फेसिलिटेशन सेंटर और संभागीय मुख्यालय में एमपीआईडीसी के रीजनल ऑफिस का शुभारंभ किया। कोयंबत्तूर में एमपीआइडीसी कार्यालय का वर्चुअल शुभारंभ किया।

Popular post

Latest post

You may also like

Subscribe Here

Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.

Join Us