MP NEWS: विवादों में फिल्म 'आलिया बसु गायब है', ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड का फतवा फिल्म का बॉयकॉट करें मुस्लिम समुदाय
- sanjay sahu
- 21 Aug, 2024
MP NEWS: विवादों में फिल्म 'आलिया बसु गायब है', ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड का फतवा फिल्म का बॉयकॉट करें मुस्लिम समुदाय
MP NEWS: भोपाल।देश भर के सिनेमाघरों में रिलीज हुई फिल्म 'आलिया बसु गायब है रिलीज होने के साथ ही विवादों से घिरती हुई नजर आ रही है। फिल्म में दर्शाए गए कुछ आपत्तिजनक दृश्य को लेकर मुस्लिम धर्मावलंबी इसके विरोध में खड़े हो गए हैं। राजधानी भोपाल में बुधवार को इस संबंध में ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड ने एक पत्रकारवार्ता कर मुस्लिम समाज से इस फिल्म का बहिष्कार करने की मांग की हैं। साथ ही पूरे मामले को लेकर फतवा भी जारी किया गया है। ऑल इंडिया उलेमा बोर्ड के प्रदेश अध्यक्ष काजी सैयद अनस अली ने कहां कि 'इस्लाम एक पवित्र धर्म है। इसमें केवल नेचुरल प्यार की बात कही गई है, लेकिन जिस तरह से फिल्म आलिया बसु गायब है, में दृश्य दिखाए गए हैं,वो बहुत गलत और गैर इस्लामिक है।
MP NEWS: अनस अली ने बताया कि जिस्मानी जरुरतों को पूरा करने के लिए कुदरत ने मर्द और औरत को बनाया है, लेकिन इस फिल्म में बॉलीवुड अभिनेता विनय पाठक और एक मुस्लिम एक्टर सलीम दीवान को एक-दूसरे के साथ गे और बाय सेक्सुअल अभिनय को दिखाया गया है, वो एक मुसलमान के लिए हराम है। अनस अली ने पत्रकारवार्ता को संबोधित करते हुए कहा कि 'यदि फिल्मों में इस तरह के रोल मुस्लिम एक्टर करेंगे, तो उन्हें समझना चाहिए कि वो समाज को किस दिशा में लेकर जा रहे हैं। इस बारे में वो बिल्कुल नहीं सोच रहे हैं, ये शर्म की बात है।
MP NEWS: हालांकि अब यह फिल्म सिनेमाघरों में लग चुकी है। हम सेंसर बोर्ड में भी आपत्तिजनक सीन को हटाने की मांग कर रहे हैं। इस संबंध में ऑल इंडिया उलामा बोर्ड ने फतवा भी जारी किया है। दरअसल विनय पाठक, राइमा सेना और सलीम दीवान स्टारर फिल्म 'आलिया बसु गायब है',करीब 1 घंटे 43 मिनट की फिल्म है। इस में पूरी कहानी तीन किरदार विक्रम यानि विनय पाठक, दीपक यानि सलीम दीवान और आलिया बसु यानि राइमा सेन के इर्द-गिर्द घूमती है।
MP NEWS: आलिया बसु एक अमीर उद्योगपति गौतम बसु की बेटी है। विक्रम और दीपक पैसे के लिए उनको किडनैप कर लेते हैं। इसके बाद आलिया के पिता से फिरौती के 5 करोड़ रुपये की मांग करते हैं। आलिया इन लोगों से छूटने के लिए खुद काफी प्रयास करती हैं। आखिरी में फिरौती की राशि देना तय होता है, लेकिन दोनों एक्टर जब तय जगह पर पहुंचते हैं, तो उन्हें अपने साथ हुए धोखे का अहसास होता है। इस फिल्म में विक्रम और दीपक के बीच बायसेक्सुअल संबंध दिखाए गए हैं।