Breaking News
Create your Account
MP NEWS: लापता सृष्टि का 2 दिन बाद मिला शव, आक्रोशित लोगों ने लगाएं गंभीर आरोप, नाराज़ लोगों ने नारेबाजी करते हुए किया प्रदर्शन
- sanjay sahu
- 26 Sep, 2024
MP NEWS: लापता सृष्टि का 2 दिन बाद मिला शव, आक्रोशित लोगों ने लगाएं गंभीर आरोप, नाराज़ लोगों ने नारेबाजी करते हुए किया प्रदर्शन
MP NEWS: भोपाल। राजधानी भोपाल स्थित शाहजहांनाबाद थाना क्षेत्र के वाजपई नगर मल्टी से गायब हुई सृष्टि का शव उसके सामने वाले फ्लेट की टंकी से बरामद हुआ हैं। शव मिलने के बाद मल्टी में सनसनी फैला गई। नाराज़ लोगो ने नारेबाजी करते हुए प्रदर्शन शुरू कर दिया। इस दौरान पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए गए। आक्रोशित भीड़ ने पुलिस की गाड़ी पर पथराव कर दिया।आक्रोशित रहवासियों ने आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग करते हुए वाजपई नगर के बाद थाने का भी घेराव कर दिया।
MP NEWS: मौके पर पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी और क्षेत्रीय विधायक पहुंचे जिन्होंने लोगों को समझाइश देकर शांत किया। लोगो का आरोप था की मल्टी में अवैध रूप से शराब और गांजा बिकता है। आए दिन शरारती तत्व के लोग बहन बेटियों के साथ छेड़छाड़ करते हैं। शिकायत के बाद भी पुलिस कार्रवाई नहीं करती बल्कि शराब माफिया को संरक्षण देती है। प्रत्यक्षदर्शी एक महिला ने बताया कि बंद फ्लैट से बदबू आ रही थी। उसके बाद उन्होंने सबसे पहले फ्लेट खुलवाया था जिसमें से सृष्टि का शव बरामद हुआ है। इसके अलावा भी लोगो ने कई आरोप लगाएं। गौरतलब है कि 5 साल क बच्ची शाहजहांनाबाद के वाजपेयी नगर में रहती थी जो मंगलवार दोपहर 12 बजे उस वक्त संदिग्ध हालात में लापता हो गई थी.
जब वह अपने मल्टी में ही एक फ्लोर से दूसरे फ्लोर के लिए निकली थी। दरअसल, मंगलवार को शाहजंहानाबाद स्थित बाजपेयी मल्टी से 5 साल की बच्ची सृष्टि भालसे लापता हो गई थी। घटना के दौरान पिता सुभाष भालसे और मां दोनों कही गए हुए थे, बच्ची दादी के साथ घर पर थी। बच्ची दादी के पास से दूसरे फ्लैट में किताब लेने गई और फिर वापस नहीं लौटी। पुलिस ने इस मामले में अपहरण की धारा में अज्ञात के खिलाफ मामला दर्ज कर विवेचना में लिया और बच्ची की तलाश शुरू की।
MP NEWS: बच्ची की तलाश में 100 से ज्यादा पुलिसकर्मियों को लगाया गया, जिनमें पांच थानों की टीम, ड्रोन, डॉग स्क्वॉड और साइबर पुलिस शामिल थी। CCTV की जांच और इलाके के लोगों से पूछताछ के बाद भी कोई ठोस जानकारी नहीं मिल पाई थी। उसके बाद आज सुबह फिर सर्चिग शुरू की गई।जहा सामने वाले फ्लैट में मौजूद पानी की टंकी से उसका शव बरामद हुआ। पुलिस ने शव को पीएम के लिए एम्स हॉस्पिटल भिजवाया है।पुलिस का कहना है की सभी तथ्यों को ध्यान में रखकर जांच की जा रही है। मामले में जो भी दोषी होंगे उनपर कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
Related Posts
More News:
- 1. Mandla News : इस राज्य में हनुमान जी का है अनोखा मंदिर, जहां दिन में 3 बार बदलता है उनका रूप, पढ़ें पूरी खबर...
- 2. Haryana Assembly Elections: हरियाणा की 90 विधानसभा सीटों पर सुबह 9 बजे तक 9.53 प्रतिशत वोटिंग, जींद में सबसे ज्यादा 12.71 प्रतिशत मतदान
- 3. Haryana Election 2024 Live Updates: Vote for Farmers' Prosperity, Urges Rahul Gandhi; Olympians Vinesh Phogat and Manu Bhaker Among Early Voters
- 4. नाबालिक बच्चों की ट्रैफिकिंग कर ले जा रहा आरोपी ट्रेन से गिरफ्तार, तीन नाबालिक बच्चे दस्तयाब
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.