Create your Account
MP NEWS: अडानी समूह पर कांग्रेस का आरोप -भारत के गरीब निवेशकों के 2 लाख 26 हजार 531 करोड रुपए डूबे
- Sanjay Sahu
- 22 Nov, 2024
MP NEWS: अडानी समूह पर कांग्रेस का आरोप -भारत के गरीब निवेशकों के 2 लाख 26 हजार 531 करोड रुपए डूबे
MP NEWS: भोपाल। उद्योगपति गौतम अडानी पर अमेरिका में निवेशकों के साथ धोखाधड़ी का आरोप लगा है। अडानी पर आरोप हैं कि उन्होंने भारतीय उपमहाद्वीप में सौर परियोजनाओं के अनुबंध और वित्त पोषण हासिल करने लिए बड़े पैमाने पर रिश्वत दी. अब इस मामले को लेकर कांग्रेस ने अडानी पर तीखा हमला बोलते हुए उनकी गिरफ्तारी की मांग की है। मध्यप्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष जीतू पटवारी और प्रदेश प्रभारी भंवर जीतेन्द्र सिंह ने सयुक्त पत्रकारवार्ता करते हुए कहा की नरेन्द्र मोदी अडानी को बचा रहे है ज़ब अमेरिका मे भ्रष्टाचार को लेकर एफ आई आर हुई है तो हमारे देश मे क्यों नहीं होना चाहिए। उन्होंने कहा कि अडानी इस देश में एक स्वतंत्र व्यक्ति की तरह क्यों घूम रहे हैं.
MP NEWS: मुख्यमंत्रियों को गिरफ्तार किया गया है.अडानी ने जाहिर तौर पर 2000 करोड़ रुपये का घोटाला किया है और संभवतः कई अन्य घोटाले किए हैं, लेकिन वह बेखौफ घूम रहे हैं...हम इसे बार-बार दोहरा रहे हैं.यह इस बात की पुष्टि है कि हम क्या कह रहे हैं, प्रधानमंत्री अडानी को बचा रहे हैं और प्रधानमंत्री अडानी के साथ भ्रष्टाचार में शामिल हैं। जीतू पटवारी ने कहा कि अडानी ने अमेरिकी कंपनी एजयोर पावर के साथ मिलकर भारत में सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट बनाने की योजना बनाई थी। इस प्रोजेक्ट के नाम पर अमरीकन नागरिकों से लोगों से 25000 करोड़ रूपया जुटाए गए। भारत में सोलर एनर्जी का ठेका पाने के में दिक्कत आने लगी क्योंकि बिजली महंगी थी और कोई भी राज्य उस कीमत पर बिजली खरीदने के लिए तैयार नहीं था।
MP NEWS: अमेरिकी जनता से इस प्रोजेक्ट के लिए एकत्रित किए गए 25000 करोड़ में से 2236 करोड रुपए की भारत की विभिन्न सरकारों में घूस देने के प्रमाण अमेरिकी ग्रांडज्यूरी ने सही पाए हैं। जिसके आधार पर अडानी की कंपनी ने यहां पर पावर परचेज आर्डर बटोरे। जीतू पटवारी ने कहा कि अमेरिकी जांच एजेंसी एफबीआई और मार्केट रेगुलेटर एसईसी (SEC)ने जांच की तो भारत में घूसखोरी और अमेरिकी निवेशकों से धोखाधड़ी का मामला उजागर हुआ और 2 साल की जांच के बाद अमेरिका की ग्रांड ज्यूरी ने अदानी को आरोपी पाया। उनके भतीजे सागर अडानी सहित उनके सहयोगियों के खिलाफ वारंट जारी किया है, 2 साल से चल रही है एफबीआई की जांच में यह भी सिद्ध हुआ है कि अडानी ने भारत के मार्केट रेगुलेटर सेबी से भी झूठ बोला। इस प्रकरण के संबंध में गुमराह किया।
Related Posts
More News:
- 1. Crime News : दिनदहाड़े सरकारी स्कूल में छात्र ने प्रिंसिपल की गोली मारकर की हत्या, आरोपी फरार, जानें क्या है वजह...
- 2. Russian President Vladimir Putin Gets Invite, Likely to Visit India in Early 2025
- 3. CG News : नक्सलियों के डम्पिंग यार्ड पर पुलिस का बड़ा कब्जा, असलहे और सामान देखकर जवान हैरान...
- 4. Mild Earthquake Tremors Felt in Bijapur, Dantewada, and Sukma, No Reports of Loss of Life
Leave a Comment
Your email address will not be published. Required fields are marked *
Popular post
Latest post
You may also like
Subscribe Here
Enter your email address to subscribe to this website and receive notifications of new posts by email.