MP NEWS: आत्मनिर्भर पंचायत समृद्ध एमपी का सीएम ने किया शुभारंभ, बोले- गांवों में बस्ती है भारत की आत्मा
![MP NEWS:](https://newsplus21.com/public/uploads/images/newsimages/maannewsimage23072024_173815.png)
- Sanjay Sahu
- 23 Jul, 2024
MP NEWS: आत्मनिर्भर पंचायत समृद्ध एमपी का सीएम ने किया शुभारंभ, बोले- गांवों में बस्ती है भारत की आत्मा
MP NEWS: भोपाल। मध्य प्रदेश की मोहन सरकार प्रदेश के कोने-कोने तक विकास को पहुंचाने के लिए लगातार काम कर रही है। उसी क्रम में आज राज्य सरकार द्वारा राजधानी भोपाल में आत्मनिर्भर पंचायत समृद्ध मध्य प्रदेश कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।जिसमे सीएम मोहन यादव ने पंचायत मंत्री प्रहलाद पटेल के साथ कार्यक्रम का उद्घाटन किया। भोपाल में 23 से 25 जुलाई तक आत्मनिर्भर पंचायत समृद्ध मध्य प्रदेश कार्यक्रम चलेगा। इस कार्यक्रम में प्रदेश के 52 जिलों के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद रहेगें।
MP NEWS: आने वाले समय में बढेगी खेती की कीमत
MP NEWS: 3 दिवसीय कार्यक्रम का शुभारंभ करते हुए सीएम मोहन यादव ने कहा कि अब से अपनी कोई भी जमीन मत बेचना, क्योंकि आने वाले समय में खेती की कीमत बढ़ेगी। खेती के मामले में मध्य प्रदेश हरियाणा और पंजाब पीछे छोड़ने वाला है। इसके अलावा सीएम मोहन ने कहा कि जो व्यक्ति 10 गाय से ज्यादा पालेगा उस व्यक्ति को गो पालक लॉ अनुदान दिया जाएगा। साथ ही सरकार दूध पर भी बोनस देने वाली हैं,राज्य सरकार ने यह फैसला गोपालन को बढ़ावा देने के लिए लिया है।
MP NEWS: इसके साथ ही सीएम मोहन यादव ने कहा कि बुंदेलखंड में स्थिति बदलने जा रही है। बुंदेलखंड के विकास के लिए मोदी सरकार 1 लाख करोड़ रुपये देने जा रही है। मोदी सरकार लगातार मध्य प्रदेश के विकास के चिंता कर रही है। 1 लाख 75 हजार करोड़ की धनराशि से राज्य का विकास हो रहा है। इसके साथ ही सीएम ने कहा कि असली भारत तो गांवों में बसता है, दुनिया में भारत की अलग पहचान क्यों है, उसका सबसे बड़ा कारण गांव है, जो प्यार दुनिया को चाहिए वह भारत के गांवों में मिल जाता है। गुंडों के लिए पुलिस चाहिए होती है, गांव के लोगों के लिए पुलिस नहीं चाहिए होती है। गांव के परिवार के लोग तो पुलिस के नाम से डर जाते हैं अगर पुलिस उनके घर के बाहर किसी को बुलाने के लिए भी आ जाए तो वह उसे ठीक नहीं मानते हैं। सीएम ने कहा कि
MP NEWS: गांवों में बस्ती है भारत की आत्मा
MP NEWS: सीएम डॉ मोहन यादव ने कहा कि शहरों का विकास तो जरूर हुआ लेकिन भारत की आत्मा गांवों में ही बस्ती हैं। हजारों सालों की गुलामी के बाद भी गावों का परिवेश नहीं बदला। सरकार में आकर हमारा उद्देश भी यही है की गांव आत्म निर्भर बने। पीएम मोदी के नेतृत्व में हमने गांवों में ही काम किया हैं। हर घर नल से जल पहुंचाकर 90% काम तो यूं ही हो गया। सीएम ने कहा कि हजारों सालों की जल की बुंदेलखंड की समस्या सुलझने वाली है।