MP NEWS: भेड़िए से भिड़ने वाली महिला से सीएम ने वीडियो कॉल पर बात कर दी शाबाशी, पुरुस्कृत करने की भी घोषणा
- Sanjay Sahu
- 13 Nov, 2024
MP NEWS: भेड़िए से भिड़ने वाली महिला से सीएम ने वीडियो कॉल पर बात कर दी शाबाशी, पुरुस्कृत करने की भी घोषणा
MP NEWS: भोपाल। छिंदवाड़ा जिले में पांच दिन पहले भेड़िए के हमले में घायल महिला भुजलो बाई से मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने आज वीडियो कालिंग के जरिए फोन पर बात की है। सीएम ने कहा कि भेड़िए का साहस के साथ सामना करना बहादुरी का काम है। सीएम ने उनकी सराहना की है। भुजलो बाई और एक अन्य महिला भेड़िए से भिंड़ गई थीं। दूसरी महिला घायल है। दोनों महिलाओं का छिंदवाडा जिला अस्पताल में इलाज चल रहा है।
MP NEWS: मुख्यमंत्री ने भुजलो बाई से उपचार के संबंध में जानकारी ली और कहा कि प्रोत्साहन स्वरूप एक लाख रुपए देने की घोषणा की है। उन्होंने कहा कि उचित इलाज के लिए हमने कलेक्टर छिंदवाड़ा को निर्देशित किया है। जरूरत पड़ने पर भोपाल लाकर भी उपचार कराया जाएगा। मुख्यमंत्री ने पीड़िता के परिजनों से भी बात की और इलाज का पूरा खर्च सरकार द्वारा उठाने की बात कही है।