MP News : डीमार्ट में बिक रहे इंडिया गेट चावल से आ रही थी बदबू, खाद्य सुरक्षा प्रशासन की कार्रवाई, 10-10 किलो की तीस बोरी जब्त
- Rohit banchhor
- 13 Aug, 2024
MP News : भोपाल। खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अमले ने एक शिकायत पर अयोध्या बायपास स्थित डी मार्ट स्टोर पर छापामार कार्रवाई की है।
MP News : भोपाल। खाद्य सुरक्षा प्रशासन के अमले ने एक शिकायत पर अयोध्या बायपास स्थित डी मार्ट स्टोर पर छापामार कार्रवाई की है। यहां इंडिया गेट चावल की दस-दस किलो की बोरियों की जांच की गई। जांच में बोरियों में चावल खराब मिले। इसमें से बदबू आ रही थी। इसके बाद चावल के चार सैंपल लिए गए,वहीं 300 किलो चावल जब्त कर लिया गया। दरअसल, खाद्य सुरक्षा प्रशासन को एक उपभोक्ता ने डी मार्ट में घटिया क्वालिटी का चावल बेचने की शिकायत की थी।
MP News : उसने शिकायत में बताया था कि उसके द्वारा डी मार्ट से 10 किलोग्राम की चावल बोरी खरीदी गई थी जिसमें नमी के कारण बदबू आ रही थी। शिकायत के बाद डी मार्ट के बायपास स्टोर पर कार्रवाई की। कार्रवाई के दौरान जब इंडिया गेट चावल की बोरियों की जांच की तो उसमें चावल की क्वालिटी बेहद खराब मिली।
MP News : मुख्य खाद्य सुरक्षा अधिकारी देवेन्द्र दुबे ने बताया कि चावल का रंग बदल चुका था और उससे स्मेल भी आ रही थी। इसके बाद चार चावल की बोरियों से सैंपल लिए गए और बोरियों को भी जब्त किया गया। विभाग ने चावल के सैंपल फूड सेफ्टी के लैब में भेजे हैं। जांच के दौरान जो भी तथ्य सामने आएंगे नियम अनुसार कार्रवाई की जाएगी।