MP NEWS:उज्जैन में हादसा: महाकाल मंदिर के पास ढही दीवार,दो लोगों की मौत
MP NEWS:भोपाल/उज्जैन। तेज बारिश के दौरान बीती शाम को उज्जैन के महाकाल मंदिर के गेट नं 4 के सामने महाराजवाड़ा स्कूल के पास की दीवार ढह गई। मलबे में दबने से हार-फूल बेचने वाले फरीन और अजय योगी की मौत हो गई। तीन साल के बच्ची रूही और शारदा (35) को घायल होने पर इंदौर रैफर किया है। हादसे पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने संवेदना व्यक्त की।
MP NEWS:शुक्रवार शाम तेज बारिश के दौरान हादसे के बाद बचाव दल बरसते पानी में ही रेस्क्यू किया। घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया। सरकार ने मृतकों के परिजन को चार-चार लाख और घायलों को समुचित इलाज के साथ 50 हजार रुपए की सहायता राशि स्वीकृत की है।महाकाल लोक फेज 2 के तहत महाराजवाड़ा स्कूल का सौंदर्यीकरण होने के बाद यह प्रोजेक्ट पर्यटन विकास निगम को सौंपा गया। महाराजवाड़ा स्कूल की पुरानी रिटेनिंग वॉल दो दिन की तेज बारिश नहीं सह पाई और उसका हिस्सा भरभराकर ढह गया