MP Crime : अंतर्राज्यीय बाइक चोर गिरोह गिरफ्तार, 29 दोपहिया वाहन बरामद, फरार आरोपियों की तलाश जारी...
- Rohit banchhor
- 19 Aug, 2024
MP Crime : भोपाल। शहर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने इंटरस्टेट वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है।
MP Crime : भोपाल। शहर की क्राइम ब्रांच पुलिस ने इंटरस्टेट वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया है। गिरोह से चोरी की 29 मोटरसाइकिलें बरामद की हैं। शातिर आरोपी भोपाल से दो पहिया वाहन चोरी कर ग्रामीण क्षेत्रों में कम कीमत में बेच देते थे। गिरोह सूने मकानों, स्थानों व खेतों के आसपास से दिन में रैकी कर रात में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। मामले में 8 आरोपी फरार है, जिसकी तलाश की जा रही है।
MP Crime : पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने बताया कि क्राइम ब्रांच भोपाल को मुखबिर से सूचना मिली के बिना नंबर की गाड़ी पर सवार दो लोग झरनेश्वर मंदिर ठंडी सडक रोड पर खड़े हैं और बाइक सस्ते दाम में बेचने की बात कर रहे हैं। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और वहां से दोनों संदिग्धों को हिरासत में ले लिया। मोटरसाइकिल को चौक करने पर चोरी की निकली। दोनों संदेहियों को थाने लाकर सख्ती से पूछताछ की गई तो मोटरसाइकिल सर्वधर्म कोलार रोड से चोरी करना कुबूल किया।
MP Crime : आरोपियों ने अपने नाम सोनू राय सिख (24) निवासी पिपलिया थाना गौहरगंज जिला रायसेन व जमील खान (25) निवासी ग्राम कादमपुर थाना गुनगा तहसील बैरसिया बताए। आरोपी सोनू राय सिख ने बताया कि वह अपने साथियों मोनू राय सिख (20) निवासी ग्राम पांजरा थाना गौहरगंज जिला रायसेन व विनोद राय सिख (22) निवासी सिंधी कैम्प बाड़ी रायसेन समेत अजय राय सिख निवासी रमगढ़ा रतनपुर जिला रायसेन, अरुण राय सिख निवासी रतनपुर रायसेन व राकेश उर्फ लख्खा निवासी रतनपुर रायसेन के साथ मिलकर चोरी करता था।
MP Crime : पूछताछ में आरोपी सोनू राय ने पुलिस को बताया कि उसने चोरी की मोटरसाइकिलें जीतू, गब्बर, बंटी, जितेन्द्र, विनोद को बेचने के लिए दी थीं। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर जितेन्द्र निवासी ग्राम पिपलिया वीरान के घर के सामने से कुल 10 मोटरसाइकिलें व ग्राम पांजरा से गब्बर, बंटी व जीतू के घर के सामने से 10 मोटरसाइकिलें और ग्राम तुलसी पार से कुल 9 गाडियां बरामद की हैं। गिरोह का सरगना आरोपी सोनू राय सिख मास्टर माइंड है और नई-नई कॉलोनियों के सूने मकानों, सूने स्थानों व खेतों के आसपास से दिन में रैकी कर रात में चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे।
MP Crime : पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने बताया कि ग्रामीण इलाकों में आम तौर पर पुलिस चेकिंग कम करती है। गांव वाले खेत और घर व गांव में ही अधिकांश सफर करते थे। जिससे वाहनों के पकड़े जाने का डर कम रहता है। पुलिस ने आरोपियों की निशानदेही पर 29 दो पहिया वाहनों को जब्त किया है। वहीं अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है।