छत्तीसगढ़ आएंगे सांसद चंद्रशेखर आजाद, साइंस कॉलेज मैदान में होगी सभा, प्रदेश की राजनीति में उथल पुथल संभव
- Ved Bhoi
- 30 Aug, 2024
भीम आर्मी के संस्थापक और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद 31 अगस्त को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित सामाजिक न्याय यात्रा में भाग लेने के लिए छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर आएंगे।
रायपुर: भीम आर्मी के संस्थापक और नगीना से सांसद चंद्रशेखर आजाद छत्तीसगढ़ के एक दिवसीय दौरे पर आने वाले हैं। इस दौरे के दौरान वह 31 अगस्त को रायपुर के साइंस कॉलेज मैदान में आयोजित सामाजिक न्याय यात्रा में शामिल होंगे।
इस यात्रा का आयोजन भीम आर्मी द्वारा किया जा रहा है, जिसमें विभिन्न सामाजिक न्याय और अधिकारों के मुद्दों पर चर्चा की जाएगी। सभा में चंद्रशेखर आजाद के संबोधन की उम्मीद है, जिसमें वह दलित और पिछड़े वर्गों के अधिकारों को लेकर अपने विचार साझा करेंगे।