Movie News: एक या दो नहीं, 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होंगी 12 फिल्में: दर्शकों का होगा भरपूर मनोरंजन
- sanjay sahu
- 29 Aug, 2024
Movie News: एक या दो नहीं, 30 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होंगी 12 फिल्में: दर्शकों का होगा भरपूर मनोरंजन
Movie News: शुक्रवार (30 अगस्त) का दिन सिनेप्रेमियों के लिए काफी मजेदार होने वाला है। दरअसल, इस दिन सिनेमाघरों में एक या दो नहीं, 12 फिल्में लोगों का मनोरंजन करने वाली हैं। जी हां, सिनेमाघरों में कुछ नई और कुछ पुरानी फिल्में रिलीज हुई हैं। अगर आप शुक्रवार के दिन इन फिल्मों का लुत्फ उठाना चाहते हैं तो नीचे दी गई लिस्ट से अपनी पसंदीदा फिल्में चुन लें और टिकट्स बुक कर लें।
Movie News: बिन्नी एंड फैमिली
Movie News: फिल्म ‘बिन्नी एंड फैमिली’ से वरुण धवन की भतीजी अंजलि धवन डेब्यू करने जा रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ पंकज कपूर, राजेश कुमार, हिमानी शिवपुरी और चारु शंकर नजर आएंगे।
Movie News: ए वेडिंग स्टोरी
Movie News: ये एक हॉरर फिल्म है। इस फिल्म में वैभव तत्वावादी, मुक्ति मोहन, मोनिका चौधरी और अक्षय आनंद मेन रोल में हैं। इसकी ज्यादातर शूटिंग देहरादून और उसके आसपास के इलाकों में हुई है।
Movie News: द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल
Movie News: ‘कोलकाता रेप मर्डर केस’ के बीच ‘द डायरी ऑफ वेस्ट बंगाल’ रिलीज होने जा रही है। हाल ही में फिल्म की रिलीज पर रोकने लगाने के लिए राजीव कुमार झा ने कोर्ट में याचिका दायर की थी। याचिकाकर्ता ने दावा किया था कि फिल्म में राज्य प्रशासन की आलोचना की गई है। ऐसे में ये फिल्म सांप्रदायिक सौहार्द को नुकसान पहुंचा सकती है। हालांकि, कोर्ट ने फिल्म पर रोक लगाने से साफ इनकार कर दिया है।
Movie News: कोटेशन गैंग
Movie News: 'कोटेशन गैंग' हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी। इस फिल्म में सनी लियोनी, जैकी श्रॉफ, प्रियामणि और सारा अर्जुन हैं।
Movie News: पड़ गए पंगे
Movie News: ये एक कॉमेडी फिल्म। इस फिल्म में राजेश शर्मा, राजेश यादव, राजपाल यादव, फैसल मलिक और वर्षा रेखाटे आदि दिखाई देंगे।
Movie News: तुम्बाड
Movie News: ये पुरानी फिल्म है। ये हॉरर फिल्म साल 2018 में रिलीज हुई थी। इसे 30 अगस्त के दिन दोबारा रिलीज किया जा रहा है।
Movie News: गैंग्स ऑफ वासेपुर
Movie News: अनुराग कश्यप के निर्देशन में बनी 'गैंग्स ऑफ वासेपुर' भी दोबारा रिलीज हो रही है। ये 5 सिंतबर तक सिनेमाघरों में लगी रहेगी।
Movie News: रहना है तेरे दिल में
Movie News: आर माधवन, दीया मिर्जा और सैफ अली खान की फिल्म 'रहना है तेरे दिल में' भी आप सिनेमाघरों में देख सकते हैं। ये 23 साल बाद दोबारा रिलीज हो रही है।
Movie News: कांतारा
Movie News: कन्नड़ सिनेमा की ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘कांतारा’ भी सिनेमाघरों में 30 अगस्त को री-रिलीज हो रही है।
Movie News: ये चार फिल्में भी सिनेमाघरों में लगी हुई हैं
Movie News: इनके अलावा ‘स्त्री 2’, ‘वेदा’, ‘लैला मजनू’ और ‘खेल खेल में’ भी सिनेमाघरों में लगी हुई है। आप इन्हें भी देख सकते हैं।